Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्रिकेटर डेविड जॉनसन ने आखिर क्यों की आत्महत्या, असल वजह कर देगी हैरान

क्रिकेटर डेविड जॉनसन ने आखिर क्यों की आत्महत्या, असल वजह कर देगी हैरान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी डेविड जूड जॉनसन का गुरूवार, 20 जून को निधन हो गया है. ऐसा माना जा रहा है कि डेविड जॉनसन की मानसिक स्थिति ठीक नही थी. उनका घर कर्नाटक के कोट्टानूर शहर में था. उनका घर चौथी मंजिल पर था जहां से उन्होंने कूदकर आत्महत्या कर ली. डेविड जॉनसन की […]

Advertisement
क्रिकेटर डेविड जॉनसन ने आखिर क्यों की आत्महत्या, असल वजह कर देगी हैरान
  • June 20, 2024 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी डेविड जूड जॉनसन का गुरूवार, 20 जून को निधन हो गया है. ऐसा माना जा रहा है कि डेविड जॉनसन की मानसिक स्थिति ठीक नही थी. उनका घर कर्नाटक के कोट्टानूर शहर में था. उनका घर चौथी मंजिल पर था जहां से उन्होंने कूदकर आत्महत्या कर ली. डेविड जॉनसन की इस आकस्मात मौत से क्रिकेट जगत में मातम का माहौल है.

परिवार में पत्नी और बच्चे

डेविड जॉनसन के आत्महत्या की खबर मिलने पर कोट्टानूर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बता दें कि 52 वर्षीय डेविड जॉनसन कोट्टानूर में ही एक क्रिकेट एकेडमी चलाते थे. लेकिन कुछ समय से  बीमार होने के चलते वो अकेडमी पर ध्यान नही दे पा रहे थे.  डेविड जॉनसन के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. 

1996 में किया था डेब्यू

डेविड जॉनसन ने साल 1996 में भारत के लिए पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. जॉनसन को जवागल श्रीनाथ के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए चुना गया था. जॉनसन ने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उनका एवरेज 47.66 रहा और 3 विकेट चटकाए हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन को वनडे क्रिकेट में खेलने का मौका नही मिला था. 

जताया दु:ख

बीसीसीआई प्रेसीडेंट जय शाह ने लिखा, “हमारे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदन व्यक्त करता हूं. खेल में उनके योगदान को देश हमेशा याद रखा जाएगा “.

अनिल कुंबले ने जताया द:ख, लिखा,” मेरे क्रिकेट सहयोगी डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना. बहुत जल्दी चला गया “बेनी”.

पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने लिखा,” डेविड जॉनसन के निधन से दुखी हूं. भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति दे”.

 

तेजस्वी यादव ने लीक कराया NEET का पेपर! डिप्टी सीएम के चौंकाने वाले खुलासे से बवाल

मक्का में मौत बनकर नाची गर्मी! 900 से ज्यादा लोगों की गई जान , मरने वालों में 68 भारतीय

 

 

Advertisement