नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने गाड़ियों की कीमतें 2 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है. कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के कारण कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा है। देश की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. कंपनी ने अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है. […]
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने गाड़ियों की कीमतें 2 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है. कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के कारण कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा है।
देश की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. कंपनी ने अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है. टाटा मोटर्स की गाड़ियां करीब 2 फीसदी तक महंगी होने वाली हैं. नई कीमतें 1 जुलाई से लागू होनी हैं. टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण उसे अपने वाहनों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. कंपनी का कहना है कि यह बढ़ोतरी सभी वेरिएंट पर अलग-अलग होगी.
टाटा मोटर्स ने एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी फिलहाल नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है. इन वाहनों को जेन नेक्स्ट ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, इटली और दक्षिण कोरिया में डिजाइन किया जा रहा है. यह सभी वाहन मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस होंगे. रेवेन्यू के हिसाब से देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने पिछली बार अपने कॉमर्शियल वेहिकल्स की कीमतें मार्च में 2 फीसदी बढ़ाई थी. टाटा मोटर्स का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में 52.44 अरब डॉलर रहा है.
इस साल टाटा मोटर्स के शेयर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें करीब 26.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बुधवार दोपहर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर करीब 2.40 रुपये (0.24 फीसदी) नीचे चले गए थे। टाटा मोटर्स का शेयर 983 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था. पिछले कुछ दिनों से इसमें लगातार तेजी देखी जा रही थी. इस साल यह कई बार 1000 रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है.
वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स के ओनरशिप वाली jaguar और land Rover ने अपनी लोकप्रिय कार freelander को नए अंदाज में लॉन्च करने का फैसला किया है. इसके लिए चीन की चेरी ऑटोमोबाइल से हाथ मिलाया गया है। फ्रीलैंडर को इलेक्ट्रिक अवतार में लाया जाएगा. फ्रीलैंडर को लगभग एक दशक पहले बंद कर दिया गया था.
Also Read…
शख्स ने अपनाई गजब ट्रिक… क्या आपने देखा JCB से नहाते शख्स का वायरल वीडियो?