Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मरे हुए बच्चे को लेकर तीन दिन तक घूमती रही मां, आधा था गर्भ के अंदर, आधा बाहर

मरे हुए बच्चे को लेकर तीन दिन तक घूमती रही मां, आधा था गर्भ के अंदर, आधा बाहर

नई दिल्ली: मां बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास होता है. चाहे इंसान हो या जानवर, वहीं मां बनना इसनी असान बात नही है. डिलीवरी के समय कई बार कुछ ऐसी स्थिति हो जाती है कि बच्चे की मौत हो जाती है. गर्भ में पालने के बाद बच्चे को मरा हुआ देखना एक मां के […]

Advertisement
मरे हुए बच्चे को लेकर तीन दिन तक घूमती रही मां, आधा था गर्भ के अंदर, आधा बाहर
  • June 18, 2024 8:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: मां बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास होता है. चाहे इंसान हो या जानवर, वहीं मां बनना इसनी असान बात नही है. डिलीवरी के समय कई बार कुछ ऐसी स्थिति हो जाती है कि बच्चे की मौत हो जाती है. गर्भ में पालने के बाद बच्चे को मरा हुआ देखना एक मां के लिए दिल पर पहाड़ टूटने जैसा होता है.

वहीं लोगों ने करनाल की सड़कों पर एक ऐसा ही नजारा देखा है. ये दृश्य देखकर कई लोगों को दिल दहल गया. तीन दिन से एक बंदरिया को सड़कों पर लोग घूमते देख रहे थे. इस बंदरिया के गर्भ में आधा बच्चा अंदर था तो आधा बच्चा बाहर निकला हुआ था. डिलीवरी के समय ही बच्चे की मौत हो गई थी. तीन दिन से बंदरिया अपने मरे हुए बच्चे को लेकर घूम रही थी.

 

लोगों ने की सहायता

यह घटना हरियाणा के करनाल की है. इस बंदरिया को सड़कों पर जिसने भी घूमती देखी उसका दिल दहल गया. बंदरिया अपने मरे हुए बच्चे को लेकर घूमती रही. कभी वो तार पर चढ़ती तो कभी कहीं जाकर बैठ जाती थी. इस हाल में लोगों ने तीन दिन तक बंदरिया को देखा. इसके बाद उन्होंने बंदरिया को पकड़कर किसी कतरह बच्चे को बाहर निकाला. जन्म के समय ही बच्चे की मौत हो गई थी. इसके बाद वो मां की बॉडी में नहीं निकल पा रहा था.

Also Read…

Viral Video: रील बनाने के लिए महिला ने की सारी हदें पार, लोगों ने कहा गिरफ्तार करो

Advertisement