Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video: हेलिकॉप्टर उड़ान के दौरान पायलट बेहोश,कपल की हुई हालत खराब

Viral Video: हेलिकॉप्टर उड़ान के दौरान पायलट बेहोश,कपल की हुई हालत खराब

Pilot Viral Video: हवाई यात्रा आज के समय में सबसे सुविधाजनक मानी जाती है, हालांकि यह थोड़ी महंगी हो सकती है। लेकिन अगर उड़ान के दौरान पायलट बेहोश हो जाए, तो सोचकर ही दिल दहल जाता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पायलट का खौफनाक मजाक देखने को […]

Advertisement
Pilot faints during helicopter flight couple's condition worsens
  • June 18, 2024 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Pilot Viral Video: हवाई यात्रा आज के समय में सबसे सुविधाजनक मानी जाती है, हालांकि यह थोड़ी महंगी हो सकती है। लेकिन अगर उड़ान के दौरान पायलट बेहोश हो जाए, तो सोचकर ही दिल दहल जाता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पायलट का खौफनाक मजाक देखने को मिलता है।

कपल की हालत खराब

दरअसल, एक कपल ने हेलिकॉप्टर बुक किया था और वे कहीं जा रहे थे। उड़ान के दौरान पायलट ने मजाक करते हुए बेहोश होने का नाटक किया। ये सब देखकर कपल की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई, यहां तक कि महिला तेज़ तेज़ रोने लगी। वीडियो में दिख रहा है कि पायलट कैसे बेहोश होने का नाटक करता है फिर कपल पायलट को उठाने की कोशिश कर रहे है। जब पायलट काफी देर तक नहीं उठता, तो महिला डर के मारे रोने लगती है। हालांकि,c बाद में पायलट अचानक उठकर उन्हें हैरान कर देता है।

देखें वीडियो

वीडियो हुआ वायरल

इस प्रैंक वीडियो को ट्विटर पर @RestrictedVids नाम की आईडी से शेयर किया गया है। महज 29 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 13 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 67 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की कमैंट्स और अपने रिएक्शंस दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये बहुत ज्यादा ही खराब प्रैंक था। मेरे को उस महिला के लिए बुरा लग रहा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पायलट का दोनों यात्रियों को तगड़ा झटका।” एक और यूजर ने लिखा, “हेलिकॉप्टर में बैठे-बैठे महिला को स्वर्ग के दर्शन हो गए।”

 

 

ये भी पढ़ें: Viral Video: पापा को क्लीन शेव के साथ सरप्राइज देने चला बेटा, मिला जोरदार झटका

Advertisement