धर्मशाला: कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट दिया है. कमलेश ठाकुर का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह से होगा. देहरा के पास स्थित जसवां परगपुर में सीएम सुक्खू की पत्नी का मायका है. माना जा रहा है कि इसी […]
धर्मशाला: कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट दिया है. कमलेश ठाकुर का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह से होगा. देहरा के पास स्थित जसवां परगपुर में सीएम सुक्खू की पत्नी का मायका है. माना जा रहा है कि इसी वजह से कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया है. सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर चुनावी राजनीति में बिलकुल नई हैं, लेकिन वे सुखविंदर सिंह सुक्खू के सीएम बनने के बाद से लगातार उनके साथ कई राजनीतिक कार्यक्रम में नजर आती रही हैं. इससे पहले हमीरपुर लोकसभा सीट से कमलेश ठाकुर के चुनाव लड़ने की चर्चा चली थी.
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होना है, जिसका परिणाम 13 जुलाई को घोषणा होगी. कांग्रेस ने 17 जून को हमीरपुर और नालागढ़ से प्रत्याशी की घोषणा की थी.
देहरा सीट के अस्तित्व में आने के बाद यहां आज तक कांग्रेस की जीत नहीं हुई. यहां साल 2012 में बीजेपी के रविंद्र सिंह रवि ने कांग्रेस प्रत्याशी विप्लव ठाकुर को हराया था. इसके बाद साल 2017 में निर्दलीय प्रत्याशी होशियार सिंह ने जीत दर्ज की थी. यहां होशियार सिंह ने रविंद्र सिंह रवि को शिकस्त दी.
इसके बाद साल 2022 में भी वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बीजेपी के रमेश चंद को चुनाव हराकर जीत का परचम लहराया. इस उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर अब फिर से होशियार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने सीट पर कब्जा करने के लिए सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया है.
Also Read…
Viral Video: रील बनाने के लिए महिला ने की सारी हदें पार, लोगों ने कहा गिरफ्तार करो