नई दिल्ली: आज के समय में लोग रील बनाने के चक्कर में अपनी जान गवाह बैठते है. वहीं इस समय, रील लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. लोग ये नहीं देख रहे हैं कि, हम किस जगह पर और कौन सा रील बना रहे हैं. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि […]
नई दिल्ली: आज के समय में लोग रील बनाने के चक्कर में अपनी जान गवाह बैठते है. वहीं इस समय, रील लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. लोग ये नहीं देख रहे हैं कि, हम किस जगह पर और कौन सा रील बना रहे हैं. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि इस समय सोशल मीडिया पर इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है.
जिसमें एक मां बच्चे को गोद में ली हुई है और सिगरेट पी रही है. वहीं महिला रील बनाने के चक्कर में ये भूल चुकी है कि, सिगरेट का धुआं कितना हानिकारक होता है. वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाया हुआ है.
इस वीडियो को देखने के बाद लोग गुस्से में आ गए. कुछ सोशल मीडिया के यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद कार्रवाई की भी मांग की हैं. हालांकि, इस वीडियो को शेयर करने वाली एक पत्रकार है. जिनका नाम दीपिका नारायण भारद्वाज है.
उन्होंने कहा है कि, जो बच्चा रील बनाने वाली महिला की गोद में देखा जा रहा है, वह उसका नहीं है. वहीं उन्होंने बताया कि इसकी जांच करने के लिए, वह महिला के टाइम लाइन पर गई. जिसके बाद सच मालुम हुआ कि, वो बच्चा उसका नहीं है.
Feel terrible for kids around these reel monsters pic.twitter.com/VujAzvmClj
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) June 17, 2024
बता दें कि इस वीडियो को देखने के बाद लोग ने कमेंट करना शुरू कर दिया है. वहीं एक ने कमेंट किया है कि, मुझे ये बात समझ में नहीं आ रहा है कि, महिला के घरवालों आखिर कहां हैं और वो हस्तक्षेप क्यों नहीं कर रहे हैं.
वहीं इसी कमेंट को देखने के बाद दीपिका नारायण ने लिखा कि, आंखों को बंद कर ली है सबने. बेटी घर में पैसा ला रही है, चाहे वो जिस तरह से लगाए.
दूसरे यूजर ने लिखा है कि, यह रुकना चाहिए! पैसिव स्मोकिंग शिशुओं पर गलत प्रभाव डाल सकता है. उनमें अचानक शिशु मृत्यु सिंड्रोम, श्वसन संबंधी समस्याएं, कान में संक्रमण और यहां तक कि उनके मस्तिष्क के विकास पर भी असर पड़ सकता है.
यह उनके ऊपर मंडरा रहे जहरीले बादल की तरह है, जो उनके नाजुक शरीर पर कहर बरपा रहा है. यदि आप अगर धूम्रपान करते हैं, तो बच्चों से दूर रहे हैं, वहां पर धुम्रपान न करें. वहीं अगर आप ऐसा करते है, तो अनजाने में जो नुकसान होती है, तो आप सचेत रहेंगे.