नई दिल्ली. फेसबुक पर लोग आए दिन अपनी फोटो, रिलेशनशिप, घूमना, खाना-पीना जैसी तमाम चीजें शेयर करते है ताकि लोगों को उनके बारे में पता चले कि वो भी किसी से कम नहीं है. लेकिन एक सर्वे से खुलासा हुआ है कि ये सब लोग जलन की भावना से करते हैं.
हाल ही में फेसबुक पर एक सर्वे किया गया था जिसमें खुलासा हुआ है कि लोग अपने आपको को दूसरे से बेहतर दिखने के चक्कर में ऐसा करते हैं.
ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रमुक शोधकर्ता ईजाक बेनबेसट के मुताबिक फेसबुक यूजर्स जलन की भावना में दूसरों से खुद की तुलना करने लगते हैं और अपने को सबसे बेहतर दिखाने की रेस में ज्यांदातर फेसबुक यूजर खुद की पोस्ट्स, फोटो, लोकेशन अपडेट को शेयर करते हैं.
बेनबेसट का ये भी कहना है कि सोशल मीडिया के ज्यादातर यूजर्स में डिप्रेशन, टेंशन और कॉन्फिडेंस की कमी पाई गई है, लेकिन इन सभी कारणों में से प्रमुख वजह ‘जलन की भावना’ है. इस जलन की भावना की वजह से लोग अपने हर फोटो को फेसबुक पर शेयर करते हैं.