'3 साल में 320 मौतें' वैष्णव सबसे 'फेल' रेल मंत्री

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में 17 जून की सुबह ट्रेन हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई.

13 दिन पहले यानी 4 जून को दोबारा मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले अश्विनी वैष्णव के लिए यह ट्रेन हादसा किसी झटके से कम नहीं है.

वैष्णव के रेल मंत्री के रूप में उनके 3 साल के कार्यकाल में तीन बड़े रेल हादसे हुए हैं, जिनमें 320 यात्रियों की जान गई है.

वैष्णव के कार्यकाल में पहला बड़ा ट्रेन हादसा 18 जनवरी 2022 को हुआ, जब बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई.

मौजूदा रेल मंत्री के कार्यकाल का दूसरा बड़ा हादसा 2 जून 2023 को हुआ, जब बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा होता है. इस हादसे में 296 लोगों की मौत होती है.

वैष्णव के कार्यकाल का तीसरा बड़ा हादसा 17 जून 2024 को होता है, जब दार्जिलिंग में मालगाड़ी ट्रेन और कंचनजंगा एक्सप्रेस की टक्कर होती है. इसमें 15 की मौत हुई.