Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: किसी हीरो से कम नहीं है अंकल का स्वैग, बीच सड़क पर कमर में सांप बांधकर बीड़ी पीते आए नजर

Video: किसी हीरो से कम नहीं है अंकल का स्वैग, बीच सड़क पर कमर में सांप बांधकर बीड़ी पीते आए नजर

नई दिल्ली: जैसे हम अपनी पैंट पर बेल्ट पहनते हैं, वैसे ही एक शख्स ने अपनी कमर पर बेल्ट की तरह सांप बांध रखा है और बीच सड़क पर खड़ा होकर बीड़ी पी रहा है. शख्स का ये अंदाज लोगों को साउथ फिल्मों की याद दिला रहा है. हमारे देश में लगभग सभी लोग सिनेमा […]

Advertisement
Video: किसी हीरो से कम नहीं है अंकल का स्वैग, बीच सड़क पर कमर में सांप बांधकर बीड़ी पीते आए नजर
  • June 17, 2024 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: जैसे हम अपनी पैंट पर बेल्ट पहनते हैं, वैसे ही एक शख्स ने अपनी कमर पर बेल्ट की तरह सांप बांध रखा है और बीच सड़क पर खड़ा होकर बीड़ी पी रहा है. शख्स का ये अंदाज लोगों को साउथ फिल्मों की याद दिला रहा है.

हमारे देश में लगभग सभी लोग सिनेमा को फॉलो करते हैं। हर कोई हीरो जैसा दिखना चाहता है. हर कोई चाहता है कि उसका शरीर, आचरण और स्वैग हीरे जैसा हो। इसके लिए लोग जिम में घंटों पसीना बहाते हैं। मोटी रकम खर्च करके बॉडी बनाएं. लेकिन कई मजदूरों का शरीर प्राकृतिक रूप से बॉलीवुड हीरो जैसा होता है. ये मजदूर काफी ताकतवर भी होते हैं। हालांकि हीरो जैसी बॉडी तो इनकी होती है लेकिन हीरो की तरह उनका अंदाज नहीं होता लेकिन सोशल मीडिया पर एक मजदूर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह किसी साउथ के हीरो से कम नहीं लग रहा है। वीडियो में मजदूर ने एक सांप को बेल्ट की तरह अपनी कमर पर बांध रखा है और बेफिक्र होकर बड़ी स्वैग में बीड़ी पी रहा है।

सांप को पकड़कर बीड़ी पीते शख्स का वीडियो वायरल

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अधेड़ उम्र का शख्स कुली की वर्दी में नीली शर्ट और पैंट पहने हुए है और उसने बेल्ट की जगह एक सांप बांध रखा है. यह सांप किंग कोबरा जैसा दिखता है. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि मजदूर उस सांप से डरता है. शख्स बड़े आराम से सांप का मुंह पकड़ लेता है. मजदूर भी स्टाइल में बीड़ी पी रहा है. ऐसे में शख्स किसी साउथ इंडियन फिल्म के हीरो जैसा दिखता है और पूरा सीन किसी साउथ इंडियन फिल्म जैसा नजर आता है.

देखें वीडियो 

लोगों ने शख्स को साउथ फिल्म का हीरो बताया

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर yaswanth._ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 10 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, कमेंट में लोगों ने इस शख्स की तुलना साउथ स्टार नागार्जुन की फिल्म के मास नाम के रोल से की है. वहीं कई लोगों ने शख्स को बेहद टैलेंटेड भी बताया है. कई लोग उनकी तुलना रजनीकांत से कर रहे हैं.

Also read…

Viral Video: मालदीव में डॉली चायवाले ने दिखाए जलवे, समन्दर किनारे विदेशी पर्यटकों को पिलाई चाय

 

 

Advertisement