जयपुर में विदेशी महिला से ठगी: 300 रुपये का पत्थर 6 करोड़ में बेचा, आरोपी फरार

Trending News: भारत में कई विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं, लेकिन कुछ लोग इन पर्यटकों को बेवकूफ बनाकर देश की साख को खराब कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला जयपुर में सामने आया है, जहां एक बाप-बेटे की जोड़ी ने एक विदेशी महिला को 6 करोड़ का चूना लगा दिया। आइए जानते हैं पूरी […]

Advertisement
जयपुर में विदेशी महिला से ठगी: 300 रुपये का पत्थर 6 करोड़ में बेचा, आरोपी फरार

Anjali Singh

  • June 14, 2024 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Trending News: भारत में कई विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं, लेकिन कुछ लोग इन पर्यटकों को बेवकूफ बनाकर देश की साख को खराब कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला जयपुर में सामने आया है, जहां एक बाप-बेटे की जोड़ी ने एक विदेशी महिला को 6 करोड़ का चूना लगा दिया। आइए जानते हैं पूरी खबर।

300 रुपये का पत्थर 6 करोड़ में बेचा

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें बताया गया है कि जयपुर में अमेरिका से आई एक विदेशी महिला को एक ज्वैलर ने 300 रुपये की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेच दी। महिला को इसकी जानकारी तब लगी जब उसने अपने गहने चेक करवाए। जयपुर के इस बाप-बेटे की जोड़ी ने महिला को नकली जेवर और फर्जी सर्टिफिकेट थमाए। महिला ने जो सोने की चेन खरीदी थी, वह असल में चांदी की थी जिस पर सोने का पानी चढ़ा हुआ था। इसके अलावा, महिला को 300 रुपये वाले मोजो नाइट स्टोन को करोड़ों का हीरा बताकर फर्जी सर्टिफिकेट दे दिया गया।

जयपुर के ज्वेलर ने अमेरिकी महिला के साथ किया फ्रॉड, 6 करोड़ में बेचा 300  रुपए का नकली गहना - Jaipur US woman buys jewellery for Rs 6 crore finds out  it

पुलिस कार्रवाई और आरोपी फरार

महिला की शिकायत पर जयपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अमेरिकी दूतावास की मदद से जांच भी शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से ही आरोपी दुकानदार और उसका बेटा फरार हैं।

गजब! 300 रुपए की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेची, जयपुर में अमेरिकी महिला पर्यटक  से ठगी | jaipur jewellery worth rs 300 sold to american woman tourist for  rs six crore stwas | TV9 Bharatvarsh

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस पोस्ट को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 67 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है। यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये तो राजा नटवरलाल के खानदान के लगते हैं।” एक और यूजर ने लिखा, “ओह माय गॉड, 6 करोड़ की शॉपिंग कौन करता है भाई?” इस घटना ने फिर से यह साबित किया है कि कैसे कुछ लोग अपने लालच की वजह से देश की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

 

 

ये भी पढ़ें: अजीब लत: महिला को ईंट और सीमेंट खाने का शौक, जानें कैसे लगी ये आदत

Advertisement