Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • G7 Summit में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को PM मोदी ने लगाया गले, शाम को होगी मेलोनी से मुलाकात

G7 Summit में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को PM मोदी ने लगाया गले, शाम को होगी मेलोनी से मुलाकात

G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन (G7 summit) में हिस्सा लेने इटली में हैं। उन्होंने आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मुलाकात की और उन्हें गले से लगाया। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी […]

Advertisement
राष्ट्रपति जेलेंस्की को PM मोदी ने लगाया गले
  • June 14, 2024 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन (G7 summit) में हिस्सा लेने इटली में हैं। उन्होंने आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मुलाकात की और उन्हें गले से लगाया। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी आज शाम में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मिलेंगे।

पीएम ने किया पोस्ट

G7 शिखर सम्मेलन में इटली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि समिट में भाग लेने इटली पहुंचे विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। हमारा लक्ष्य साथ मिलकर वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना और उज्जवल भविष्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है।

बतौर गेस्ट आमंत्रित हैं पीएम मोदी

‘G7’ की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को बतौर गेस्ट आमंत्रित किया गया है। इटली की प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही पीएम मोदी को समिट में शामिल होने का न्योता दिया था। इससे पहले 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस समिट में शामिल होने फ्रांस गए थे। पिछले 5 सालों से भारत लगातार इस शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहा है।

G7 में शामिल हैं ये देश-

अमेरिका
जापान
जर्मनी
ब्रिटेन
फ्रांस
कनाडा
इटली

 

बेहद दुर्भाग्यपूर्ण! हम सामना नहीं कर पा रहे…कुवैत अग्निकांड को लेकर बोलीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री


Advertisement