Advertisement

बेहद दुर्भाग्यपूर्ण! हम सामना नहीं कर पा रहे…कुवैत अग्निकांड को लेकर बोलीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री

Kuwait Fire: कुवैत के दक्षिण मंगाफ जिले के एक लेबर कैंप में बुधवार को लगी भीषण आग में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों के शव थोड़ी देर में केरल पहुंचेगा। इस दौरान वहां पर केरल के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। केरल स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जानकारी दी कि कुछ ही देर में शवों को […]

Advertisement
बेहद दुर्भाग्यपूर्ण! हम सामना नहीं कर पा रहे…कुवैत अग्निकांड को लेकर बोलीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री
  • June 14, 2024 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Kuwait Fire: कुवैत के दक्षिण मंगाफ जिले के एक लेबर कैंप में बुधवार को लगी भीषण आग में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों के शव थोड़ी देर में केरल पहुंचेगा। इस दौरान वहां पर केरल के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। केरल स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जानकारी दी कि कुछ ही देर में शवों को यहां लाया जाएगा। मुख्यमंत्री भी यहां पहुंच रहे हैं। एंबुलेंस पहुंच गए हैं।

हम सामना नहीं कर पा रहे

वीना जॉर्ज ने हादसे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि हम एक ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं, जिसमें मरने वालों में आधे से अधिक केरल से हैं। साथ ही जिनका इलाज चल रहा है, उसमें भी ज्यादातर केरल के हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। हम ऐसी परिस्थिति का सामना नहीं कर पा रहे हैं।

शवों को लेकर रवाना हुआ विशेष विमान

कुवैत में मौजूद भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है कि आग लगने की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर वायुसेना का एक विशेष विमान कोच्चि के लिए उड़ान भर चुका है। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, जिन्होंने तेजी से वापसी सुनिश्चित करने के लिए कुवैती अधिकारियों के साथ समन्वय किया, विमान में मौजूद हैं।

 

Kuwait Fire: कुवैत अग्निकांड में अब तक 45 भारतीयों की मौत, शवों को लेकर रवाना हुआ विशेष विमान

 

 

Advertisement