Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Kuwait Fire: कुवैत अग्निकांड में अब तक 45 भारतीयों की मौत, शवों को लेकर रवाना हुआ विशेष विमान

Kuwait Fire: कुवैत अग्निकांड में अब तक 45 भारतीयों की मौत, शवों को लेकर रवाना हुआ विशेष विमान

नई दिल्ली। कुवैत के दक्षिण मंगाफ जिले के एक लेबर कैंप में बुधवार को भीषण आग लग गई, जिसमें अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। जान गंवाने वालों में 45 भारतीय हैं। कुवैत सरकार ने सभी शवों का डीएनए टेस्ट करके भारत को सौंप दिया है। शवों को लेकर रवाना हुआ विशेष […]

Advertisement
Kuwait Fire: कुवैत अग्निकांड में अब तक 45 भारतीयों की मौत, शवों को लेकर रवाना हुआ विशेष विमान
  • June 14, 2024 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली। कुवैत के दक्षिण मंगाफ जिले के एक लेबर कैंप में बुधवार को भीषण आग लग गई, जिसमें अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। जान गंवाने वालों में 45 भारतीय हैं। कुवैत सरकार ने सभी शवों का डीएनए टेस्ट करके भारत को सौंप दिया है।

शवों को लेकर रवाना हुआ विशेष विमान

कुवैत में मौजूद भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है कि आग लगने की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर वायुसेना का एक विशेष विमान कोच्चि के लिए उड़ान भर चुका है। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, जिन्होंने तेजी से वापसी सुनिश्चित करने के लिए कुवैती अधिकारियों के साथ समन्वय किया, विमान में मौजूद हैं।

मुआवजे का ऐलान

पीएम मोदी ने इस घटना पर बुधवार की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ितों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाए। इस हादसे में जान गंवाने वाले भारतीयों के परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की सहायता देने की घोषणा की गई। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह को राहत कार्यों की निगरानी करने और शवों को शीघ्र भारत वापस लाने की जिम्मेदारी दी गई।

ये हैं प्रभु का न्याय…अहंकारी को 240 पर रोक दिया, बोले RSS नेता इंद्रेश कुमार

Advertisement