Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मेट्रो में ‘चाचा’ ने जमाए मोहम्मद रफी के गाने, वीडियो हुआ वायरल….

मेट्रो में ‘चाचा’ ने जमाए मोहम्मद रफी के गाने, वीडियो हुआ वायरल….

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो के वीडियोज सोशल मीडिया पर कई बार वायरल होते रहते हैं। ये वीडियोज या तो सीट को लेकर होते है या फिर रील्स नहीं तो किसी भी बात पर झगड़ो के। लेकिन इस बार एक वीडियो ऐसा है जिसमें एक उम्रदराज व्यक्ति ने मोहम्मद रफी का एक पुराना गाना […]

Advertisement
मेट्रो में ‘चाचा’ ने जमाए मोहम्मद रफी के गाने, वीडियो हुआ वायरल….
  • June 12, 2024 8:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो के वीडियोज सोशल मीडिया पर कई बार वायरल होते रहते हैं। ये वीडियोज या तो सीट को लेकर होते है या फिर रील्स नहीं तो किसी भी बात पर झगड़ो के। लेकिन इस बार एक वीडियो ऐसा है जिसमें एक उम्रदराज व्यक्ति ने मोहम्मद रफी का एक पुराना गाना ‘मैंने जज्बात निभाए हैं उसूलों की जगह’ गाते हुए सबका ध्यान अपनी तरफ़ खींच लिया हैे। उनका ये सिंगिंग वीडियो इंस्टाग्राम पर छा गया है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @delhi.connection हैंडल पर शेयर किया गया और तेजी से वायरल हो रहा है।

देखे वीडियो

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi meri Jaan! (@delhi.connection)

यूजर्स की प्रतिक्रिया

वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति मेट्रो कंपार्टमेंट में गाते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। वीडियो को कुछ ही घंटों में सैंकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं और कई लोगों ने इसे तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा है- चलो कुछ अच्छा देखने और सुनने को मिला। दूसरे ने लिखा है- नाचने से तो बढ़िया ही है।

आप इस अनोखे वीडियो के बारे में क्या सोचते हैं? क्या आपने भी इसे देखा है या सुना है? अपनी राय नीचे कमेंट में जरूर बताएं।

 

 

 

 

ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी से बचने के लिए पंजाब के लोग ATM में सोने को मजबूर….वीडियो वायरल

Advertisement