पंजाब में बिना बुलाए शादी में पहुंचे दलित की पीट-पीट कर हत्या

पंजाब के संगरूर जिले में एक शादी में बिना बुलाए शामिल होने पर एक दलित शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और कत्ल का केस दर्ज कर जांच कर रही है.

Advertisement
पंजाब में बिना बुलाए शादी में पहुंचे दलित की पीट-पीट कर हत्या

Admin

  • November 28, 2015 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
संगरूर. पंजाब के संगरूर जिले में एक शादी में बिना बुलाए शामिल होने पर एक दलित शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और कत्ल का केस दर्ज कर जांच कर रही है.
 
मृतक के बेटे गुरदीप सिंह ने बताया उसके पिता जरनैल सिंह गुरुवार शाम संगरूर के गागा गांव में पंचायती पैलेस में चल रही शादी में गए थे. उसमें पास की बस्ती के कुछ दलित लोग भी साथ गए थे. वहीं कुछ विवाद हुआ जिसके बाद उसके पिता को लोग पीटने लगे.
 
गुरदीप ने बताया कि स्कूल से लौटने के दौरान वो वहां पहुंचा तो देखा कि कुछ लोग उसके पिता की पिटाई कर रहे थे. गुरदीप ने बताया कि वह अपने जान-पहचान के लोगों के साथ पिता को अस्पताल ले जाने लगा लेकिन गंभीर चोट के कारण रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
 
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी मनजीत सिंह मौके पर पहुंचे. गुरदीप के बयान पर पुलिस ने प्रगट सिंह और गुरतेज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जरनैल की दो बेटियां और एक बेटा हैं. गुरदीप ने पिता के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है.

Tags

Advertisement