Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत को मिली धमकी, लिखा-कंगना रनौत की तरह…

सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत को मिली धमकी, लिखा-कंगना रनौत की तरह…

जयपुर: राजस्थान में जनप्रतिनिधियों को धमकी देने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रही है. मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बाद अब बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत को जान से मारने की धमकी मिली है. सोशल मीडिया के जरिए यह धमकी दी गई है. उन्होंने एसपी के साथ वरिष्ठ नेताओं को भी सूचित कर दिया है. […]

Advertisement
Manna Lal Rawat
  • June 12, 2024 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

जयपुर: राजस्थान में जनप्रतिनिधियों को धमकी देने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रही है. मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बाद अब बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत को जान से मारने की धमकी मिली है. सोशल मीडिया के जरिए यह धमकी दी गई है. उन्होंने एसपी के साथ वरिष्ठ नेताओं को भी सूचित कर दिया है. सोशल मीडिया के जरिए दी गई धमकी में लिखा है कि कंगना रनौत की तरह इसका भी गेम बजाना पड़ेगा. वहीं इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

सोशल मीडिया पर धमकी देनेवाले ने लिखा है कि कंगना रनौत की तरह इसका भी गेम बजाना पड़ेगा. जनता ने इसको सांसद बनाकर गलती कर दिया. दूसरे मैसेज में धमकी देनेवाले ने लिखा है कि बहुत जल्द उदयपुर में भी रगड़ा निकाल दिया जाएगा. याद रखना मन्नालाल रावत बहुत जल्द तुम्हारी वाडिया उठने वाली है. जय जोहार जिंदाबाद.

बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत को धमकी, सोशल मीडिया पर लिखा, 'कंगना रनौत की तरह...

बीजेपी सांसद को धमकी

बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत को धमकी मिलने के बाद उन्होंने एसपी योगेश गोयल से बात की. उन्होंने साइबर विशेषज्ञों द्वारा जांच कराने के आदेश दिए. इस संबंध में एसपी योगेश गोयल ने कहा कि उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने सोशल मीडिया पर धमकी की जानकारी दी है. साइबर विशेषज्ञों की टीम ने धमकी देने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद पूर्ण रूप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नवनिर्वाचित सांसद मन्नालाल रावत को धमकी मिलने की हर तरफ चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि इससे पहले मंत्री बाबूलाल खराड़ी को भी धमकी मिल चुकी है. बाबूलाल खराड़ी झाडोल विधानसभा से विधायक चुने गए हैं.

यह भी पढ़ें-

CM जगन मोहन रेड्डी पर विवादित टिप्पणी करके बुरे फंसे चंद्रबाबू नायडू, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

Advertisement