Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • VIDEO: स्कूल परीक्षा में बच्चा लिख आया कुछ ऐसा, पढ़ते ही उड़ गए टीचर के होश…..

VIDEO: स्कूल परीक्षा में बच्चा लिख आया कुछ ऐसा, पढ़ते ही उड़ गए टीचर के होश…..

नई दिल्ली: सोशल मीडिया की दुनिया में एक से एक वीडियो देखने को मिल ही जाता है. कुछ को देखकर हम हस पढ़ते, तो वहीं कुछ को देखकर हम सोच में पड़ जाते है. वहीं इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक स्कुल बच्चा परीक्षा में ऐसे जवाब […]

Advertisement
VIDEO: स्कूल परीक्षा में बच्चा लिख आया कुछ ऐसा, पढ़ते ही उड़ गए टीचर के होश…..
  • June 12, 2024 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया की दुनिया में एक से एक वीडियो देखने को मिल ही जाता है. कुछ को देखकर हम हस पढ़ते, तो वहीं कुछ को देखकर हम सोच में पड़ जाते है. वहीं इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक स्कुल बच्चा परीक्षा में ऐसे जवाब लिखकर आया है कि, टीचर का पढ़ते ही होश उड़ गए. हालांकि टीचर को भी ये समझ नहीं आया कि आखिर छात्र चाहता क्या है.

 

शीट चेक कर रहे हैं

 

जब वीडियो को शुरू से देखेंगे, तो मालूम होगा कि, टीचर आंसर शीट चेक कर रहे हैं. लेकिन अचानक उनकी नजर एक सवाल के जवाब पर पड़ी, जिसे पढ़ते ही टीचर का दिमाग घूम जाता है. वीडियो के आप आगे देखेंगे कि टीचर ने जैसे ही उत्तर पढ़ा तो, छात्र को तुरंत बुलाया. फिर टीचर उसे पढ़कर सुनाते भी है. जिसमें लिखा हुआ था कि, कार्टून देखना, फ्री फायर खेलना. मजेदार बात तो यह है कि, छात्र ने उत्तर पॉकेट मनी का भई जिक्र किया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randheer Yadav (@randheer___yadav)

 

वीडियो वायरल हुआ

 

उसने कहा है कि पचास रुपये भी मिलना उसके मूलभूत अधिकारों में शामिल है. वहीं इस स्टूडेंट का वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद लाखों व्यूज भी आ चुके हैं. जिसे तकरीबन 8 लाख लोगों ने पसंद किया है. इस वीडियो को randheer___yadav के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

 

 

ये भी पढ़ें: तांत्रिक बाबा ने कई बार किया अश्लील हरकत, पहले दिया लालच, फिर लूटी इज़्ज़त….

 

Advertisement