अमरावती: आंध्र प्रदेश में आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस दौरान तेलगु देशम पार्टी (TDP) के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली. बता दें कि बतौर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का यह चौथा कार्यकाल है. आंध्र प्रदेश की इस नई सरकार में जनसेना […]
अमरावती: आंध्र प्रदेश में आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस दौरान तेलगु देशम पार्टी (TDP) के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली. बता दें कि बतौर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का यह चौथा कार्यकाल है. आंध्र प्रदेश की इस नई सरकार में जनसेना प्रमुख और मशहूर एक्टर पवन कल्याण डिप्टी सीएम बने हैं.
चंद्रबाबू नायडू सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम विजयवाड़ा के केसरपल्ली IT पार्क में हुआ. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शामिल हुए.
बता दें कि नई सरकार में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत कुल 25 सदस्य हैं. आज शपथ लेने वाले मंत्रियों में टीडीपी के 20, पवन कल्याण समेत जनसेना पार्टी के 3 और भाजपा के एक मंत्री शामिल हैं. वहीं, एक पद को खाली रखा गया है. गौरतलब है कि चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार देर रात अमरावती में स्थित अपने आवास पर अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ मीटिंड के बाद अपने मंत्रिमंडल को अंतिम रूप दिया था.
CM जगन मोहन रेड्डी पर विवादित टिप्पणी करके बुरे फंसे चंद्रबाबू नायडू, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस