नई दिल्ली: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का न्यूयार्क में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वो अमरीका की यात्रा पर थे और उन्होंने रविवार को भारत-पाकिस्तान का मैच लाइव देखा था. साल 2022 में उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया था. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने […]
नई दिल्ली: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का न्यूयार्क में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वो अमरीका की यात्रा पर थे और उन्होंने रविवार को भारत-पाकिस्तान का मैच लाइव देखा था. साल 2022 में उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया था.
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाने वाले 47 वर्षीय अमोल काले नागपुर के रहने वाले थे और वो बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष रह चुके थे. उनके परिवार में पिता किशोर काले, पत्नी मीनल और दो बच्चे हैं. वहीं काले के निधन पर महाराष्ट्र में भी शोक की लहर है. महाराष्ट्र में अजित पवार, शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे और शरद पवार गुट की एनसीपी ने भी अमोल काले के निधन पर शोक जताया है.
शरद पवार ने एक्स पोस्ट में लिखा कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर हमे बहुत दुख हुआ. उन्हें हमेशा उनके मिलनसार व्यवहार, एमसीए को आगे ले जाने के लिए ईमानदारी और सौम्य के लिए याद किया जाएगा. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.
वहींं अमोल काले के निधन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि इस दुखद घटना के बारे में मुझे अपने भाषण के दौरान पता चला. उनका निधन अमेरिका दौरे के दौरान हो गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण अमेरिका में निधन हो गया. यह बेहद दुखद है और उनका निधन क्रिकेट जगत के लिए बड़ी क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. भावभीनी श्रद्धांजलि.
Lalu Yadav: 77 साल की उम्र में लालू यादव ने काटा 77 पाउंड का केक, गोद में दिखी तेजस्वी की बेटी