Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ITV के सर्वे में ICC टूर्नामेंट को लेकर चौंकाने वाली राय

ITV के सर्वे में ICC टूर्नामेंट को लेकर चौंकाने वाली राय

नई दिल्ली: भारतीय गेंदबाजों ने चमत्कार कर दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी और 119 रन का लक्ष्य दिया. वहीं इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 113 रन ही बना पाई. ये मैच न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी स्टेडियम में खेला गया. भारत के मैच जीतने के बाद फैंस ने अपना-अपना मजेदार रिएक्शन दिए. […]

Advertisement
ICC tournament
  • June 10, 2024 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: भारतीय गेंदबाजों ने चमत्कार कर दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी और 119 रन का लक्ष्य दिया. वहीं इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 113 रन ही बना पाई. ये मैच न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी स्टेडियम में खेला गया. भारत के मैच जीतने के बाद फैंस ने अपना-अपना मजेदार रिएक्शन दिए. इस मैच को देखने के बाद फैंस के कई तरह के कमेंट भी आना शुरू हो गए हैं. वहीं एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि बधाई हो टीम इंडिया. चक दे इंडिया. जीत गए हम, वर्सेज बाबर आजम और पाकिस्तानी टीम के खिलाफ रोहित शर्मा, बूम बूम जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और टीम इंडिया ने मैच जीत लिया. वहीं इसको लेकर ITV ने सर्वे किया है. इसमें पांच सवाल पूछे गए, इसमें चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आए हैं.

1. ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया, पाकिस्तान को हरा देती है, कारण?

A. बेहतर टीम-45.00%
B. मज़बूत जज़्बा-21.00%
C. मनोवैज्ञानिक दबाव-17.00%
D. सभी-14.00%
E. कह नहीं सकते-3.00%

2. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में टीम इंडिया की बड़ी कमज़ोरी क्या रही?

A. बैटिंग-71.00%
B. बॉलिंग-2.00%
C. फील्डिंग-19.00%
D. कह नहीं सकते-8.00%

3. आपको ज़्यादा ख़ुशी कैसे मिलती है, भारत वर्ल्ड कप जीतता है तब या भारत, पाकिस्तान को हराता है तब?

A. वर्ल्ड कप जीत के साथ पाक की हार-80.00%
B. अगर कोई एक तो पाक पर जीत-18.00%
C. कह नहीं सकते-2.00%

4. पाकिस्तान पर भारत की जीत को बुमराह ने मुमकिन किया नहीं तो भारत के हाथ से मैच निकल गया था?

A. हां-89.00%
B. नहीं-7.00%
C. कह नहीं सकते-4.00%

5. पाकिस्तान के खिलाफ विराट के प्रदर्शन को लेकर आपकी क्या राय है?

A. निराश किया-36.00%
B. ठीक खेला-23.00%
C. बदकिस्मती से आउट-34.00%
D. कह नहीं सकते-7.00%

Also read…..

सोनाक्षी सिन्हा जल्द बनेंगी जहीर इकबाल की दुल्हनियां, जानें यहां कौन-कौन से गेस्ट होंगे शामिल

Advertisement