नई दिल्ली: बर्ड फ्लू के मामले दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे हैं. अब इससे इंसान में भी संक्रमण और मौत का मामला सामने आया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, मैक्सिको में एक 59 साल के व्यक्ति की बर्ड फ्लू से मौत हो गई है. इस मरीज को पहले से कई बीमारियां थी, […]
नई दिल्ली: बर्ड फ्लू के मामले दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे हैं. अब इससे इंसान में भी संक्रमण और मौत का मामला सामने आया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, मैक्सिको में एक 59 साल के व्यक्ति की बर्ड फ्लू से मौत हो गई है. इस मरीज को पहले से कई बीमारियां थी, लेकिन उनकी मौत का कारण बर्ड फ्लू बताया गया है. यूएस सीडीसी के मुताबिक, यह व्यक्ति 23 मई को संक्रमित हुआ था और 5 जून को उनकी मौत हो गई.
मरीज में वायरस के फैलने के अन्य मामले नहीं देखे गए हैं, लेकिन वायरस का इसे किसी इंसान से गया है या पक्षी से इसको लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है.बर्ड फ्लू कोरोना से भी कई गुना खतरनाक है. इससे मृत्युदर भी कोविड से अधिक है. अगर इंसानों में इसका संक्रमण होता है, तो यह जानलेवा बन सकता है.
भारत सरकार ने भी बर्ड फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी की है. राज्यों को इस वायरस को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है. महामारी विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार का कहना है कि बर्ड फ्लू का इंसानों में संक्रमण बहुत मुश्किल होता है, लेकिन मैक्सिको में हुई मौत एक चिंता का कारण है.
तेज बुखार
सिरदर्द
मांसपेशियों में दर्द
सांस लेने में परेशानी
कंपकपी होना
संक्रमित पक्षी और मुर्गी के पास न जाएं
मांस को अच्छे से पकाकर खाएं
पके और कच्चे मांस को अलग अलग जगह पर स्टोर करें
भोजन से पहले हाथ धोकर खाएं
ये भी पढ़ें: केरल घूमने गई महिला का आईफोन समुद्र की लहरों में गुम ! क्या समुद्र ने बचा लिया या छीन लिया ?