• होम
  • खेल
  • रोहित-विराट को दोस्त समझो, अच्छी बॉलिंग मत करना….इंडियन फैंस ने शाहीन अफरीदी की खींची टांग, Video

रोहित-विराट को दोस्त समझो, अच्छी बॉलिंग मत करना….इंडियन फैंस ने शाहीन अफरीदी की खींची टांग, Video

IND vs PAK Match: टी-20 वर्ल्ड कप में आज महामुकाबला होना है। न्यूयॉर्क में आज शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मैच देखने को मिलेगा। वहीं मैच से पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ इंडियन फैंस शाहीन आफ़रीदी के साथ नजर आ रहे हैं। अच्छी बॉलिंग मत करना वायरल हो […]

inkhbar News
  • June 9, 2024 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

IND vs PAK Match: टी-20 वर्ल्ड कप में आज महामुकाबला होना है। न्यूयॉर्क में आज शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मैच देखने को मिलेगा। वहीं मैच से पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ इंडियन फैंस शाहीन आफ़रीदी के साथ नजर आ रहे हैं।

अच्छी बॉलिंग मत करना

वायरल हो रहे इस वीडियो में इंडियन फैंस शाहीन आफरीदी को कह रहे हैं कि भारत के साथ होने वाले मैच में तुम अच्छी बॉलिंग मत करना। विराट और रोहित शर्मा को अपना दोस्त ही समझो। इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि इसको हम क्रिकेट की खूबसूरती कह सकते हैं। एक यूजर ने हंसते हुए इसे मास रैगिंग बताया है। एक ने तो लिखा है कि कंफ्यूज हूं कि फ्रैंडली हो रहे हैं या मजाक उड़ा रहे हैं।

IND vs PAK वर्ल्ड कप में-

14 सितंबर 2007- फाइनल (India ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया) जोहान्सबर्ग
30 सितंबर 2012- India ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया (कोलंबो)
21 मार्च 20214- Indiaने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया (ढाका)
19 मार्च 2016- India ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया(कोलकाता)
24 अक्टूबर 2021- भारत, पाकिस्तान से 10 विकेट से हारा (दुबई)
23 अक्टूबर 2022- भारत, पाकिस्तान से 4 विकेट से जीता (मेलबर्न)

 

 

I Am Upset…. बाबर आजम की अंग्रेजी पर खूब मजे ले रहे हैं भारतीय, देखें Video