Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सबके अखिलेश, अयोध्या के अवधेश…फैजाबाद जीत पर लखनऊ में लगे पोस्टर

सबके अखिलेश, अयोध्या के अवधेश…फैजाबाद जीत पर लखनऊ में लगे पोस्टर

Ayodhya: देश में 18 वीं लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA को पूर्ण बहुमत मिली है। हालांकि बीजेपी पूर्ण बहुमत से चूक गई। भाजपा के लिए सबसे बड़ी हार अयोध्या सीट पर रही। फ़ैजाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के अवधेश पासी ने बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह को […]

Advertisement
सबके अखिलेश, अयोध्या के अवधेश…फैजाबाद जीत पर लखनऊ में लगे पोस्टर
  • June 8, 2024 9:42 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Ayodhya: देश में 18 वीं लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA को पूर्ण बहुमत मिली है। हालांकि बीजेपी पूर्ण बहुमत से चूक गई। भाजपा के लिए सबसे बड़ी हार अयोध्या सीट पर रही। फ़ैजाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के अवधेश पासी ने बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह को हरा दिया। इसी बीच राजधानी लखनऊ में अयोध्या जीत पर पोस्टर लगाए हैं।

पार्टी कार्यालय के बाहर लगाए पोस्टर

लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव की तस्वीर और ‘सबके श्री अखिलेश, अयोध्या के अवधेश’ के नारे के साथ पोस्टर लगाए गए हैं। इधर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में आज बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के सभी सांसद और उम्मीदवार मौजूद रहेंगे।

लल्लू सिंह को हराया

बता दें कि समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी प्रत्याशी को 54,567 वोटों से हरा दिया। अवधेश प्रसाद को कुल 5,54,289 वोट मिले जबकि लल्लू सिंह को 4,99,722 मत हासिल हुए। इस बार के चुनाव में सपा ने उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 सीटों पर जीत दर्ज की है।

 

Uttarakhand: सीएम योगी की मां फिर हुईं AIIMS में भर्ती, उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने की मुलाकात

RJD Reaction: नरेंद्र मोदी के पैर छूने पर सीएम नीतीश पर भड़की आरजेडी, बोली-बिहारवासियों को दुख हुआ

Advertisement