Advertisement

Bihar: भोजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग, एक पुलिसकर्मी घायल

पटना: बिहार के भोजपुर जिले में 7 मई को पुलिस और बदमाशों के बीच के मुठभेड़ होग गई. इसमें दोनों तरफ से गोलियां चलीं. इस दौरान पुलिस की तरफ से 8 राउंड और बदमाशों की तरफ से 10 राउंड फायरिंग हुई. बताया जा रहा है कि जब बदमाशों की गोलियां खत्म हो गईं तो पुलिस […]

Advertisement
Bihar: भोजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग, एक पुलिसकर्मी घायल
  • June 7, 2024 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

पटना: बिहार के भोजपुर जिले में 7 मई को पुलिस और बदमाशों के बीच के मुठभेड़ होग गई. इसमें दोनों तरफ से गोलियां चलीं. इस दौरान पुलिस की तरफ से 8 राउंड और बदमाशों की तरफ से 10 राउंड फायरिंग हुई. बताया जा रहा है कि जब बदमाशों की गोलियां खत्म हो गईं तो पुलिस ने उन्हें ईंट से मारकर घायल कर दिया और एक बदमाश को अरेस्ट कर लिया. इसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

दोनों के बीच 45 मिनट तक हुई फायरिंग

बताया जा रहा है कि पुलिस और बदमाशों के बीच लगभग 45 मिनट तक फायरिंग हुई. बदमाशों के गोली खत्म होने के बाद एक अपराधी भागने के दौरान पूरी तरह से थक गया, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. उसे हल्के चोट भी लगे हैं. फिलहाल उसका इलाज चल रही है. इसमें कुछ और लोग जो शामिल थे वह फरार हो गए. उनके बारे में फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. घायल पुलिसकर्मी को इलाज चल रही है. यह घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह टोला के पास हुई है.

आपको बता दें कि गुरुवार शाम एक फाइनेंस कर्मी से बाइक सवार तीन अपराधियों ने 1,83,900 रुपए लूटे थे. इसको लेकर पीड़ित ने जगदीशपुर थाने में आवेदन दिया था. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर हैं. वहां पहुंचने के बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी. वहीं पुलिस द्वारा अन्य अपराधियों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें-

बिहार के गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, UP-Bihar STF ने साथ मिलकर दिया ऑपरेशन को अंजाम

नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया

Advertisement