भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला रविवार, 9 जून को खेला जाएगा. मैच में अब दो दिन बचे हैं लेकिन अभी तक महंगी टिकटें नहीं बिक पाई हैं. भारत और आयरलैंड के बीच मैच में भी स्टेडियम की ज्यादातर सीटें खाली नजर आई थीं. तो सवाल है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होनें वाले मैच की टिकटों के प्राइस भी आईसीसी ने काफी ज्यादा रखे हैं. यदि ऐसा ही रहा तो 9 जून को भी दर्शकों के भारी संख्या में स्टेडियम में पहुंचनें की उम्मीद कम ही है.
भारत-आयरलैंड मैच में भी खाली थे स्टैंड्स
5 जून को हुए भारत और आयरलैंड के बीच मैच में स्टेडियम में दर्शक कम संख्या में पहुंचे थे. ज्यादातक स्टैंड्स में सीटें खाली पड़ी हुई थी. ठीक ऐसा ही कुछ हाल भारत और बांग्लादेश के बीच हुए अभ्यास मैच में भी था. लगातार स्टेडियम खाली रहनें और टिकट के प्राइस हाई होनें के चलते लोग आईसीसी की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
हॉस्पिटैलिटी टिकट की व्यवस्था की गई
भारत और बांग्लादेश के बीच हुए वार्म-अप मैच को देखने गए आशीष कुमार गुप्ता ने कहा,” भारत और बांग्लादेश वार्म-अप मैच में टिकटों की कीमत 118 डॉलर (9851 भारतीय रुपए) थी. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की 300 डॉलर (25045 भारतीय रुपए) है. 300 डॉलर वाली सारी टिकटें बिक चुकी हैं. अब सिर्फ हॉस्पिटैलिटी टीकटें ही बची हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 2500-10000 डॉलर (208710-834841 भारतीय रुपए) के बीच हैं.
डायमंड क्लब, कॉर्नर क्लब और प्रीमियम क्लब लाउंज के टिकट उपलब्ध
वर्तमान समय में डायमंड क्लब की टिकट 10000 डॉलर, कॉर्नर क्लब की टिकट 2750 डॉलर औऱ इसके अलावा प्रीमियम क्लब लाउंज की टिकटें 2500 डॉलर में उपलब्ध हैं. भारत और आयरलैंड के बीच मैच में इन टिकटों की कीमत कम नहीं थी. जहां डायमंड क्लब टिकट 7500 डॉलर, कॉर्नर क्लब 950 डॉलर और प्रीमियम क्लब लाउंज की टिकट 1750 डॉलर थी.
300 डॉलर वाली टिकट की उपलब्धता नहीं
क्रिकेट फैंस की भारी डिमांड के बाद आईसीसी ने मंगलवार को भारत पाकिस्तान मैच की अतिरिक्त टिकटें जारी की. अब 300 डॉलर वाली टिकटें खत्म हो गईं हैं. अब इसी टिकट की कीमत रीसेल मार्केट में 1200 डॉलर से 1400 डॉलर तक है. ये टिकट की कीमत अमेरिका में रहने वाले एशियाई परिवारों की औसत आय से आधी है तो वे लोग इन टिकटों को अफोर्ड नहीं कर सकते हैं. प्यू रिसर्च पेपर के मुताबिक, कम आय वाले एशियाई परिवारों की औसतन मासिक आय 2625 डॉलर है तो वहीं मिडिल क्लास के लिए ये आय 9300 डॉलर है.
ट्रैवल और रहनें का खर्चा
सिएटल शहर में रहने वाले आईटी प्रोफेशनल एस आदर्श ने बताया,” भारत और पाकिस्तान के बीच जो सस्ते टिकट जारी किए गए थे. वे टिकट जारी करने के कुछ समय में बिक गए थे. बाकि बचे हुए टिकट काफी महंगे हैं, जिनकी शुरुआत 2000 डॉसर से 2500 डॉलर के बीच है. मान लीजिए किसी ने ये टिकट खरीद भी ली इसके बाद न्यूयॉर्क की फ्लाइट, होटल, कैब समेत ये खर्चे 4000 डॉलर से 4500 डॉलर तक पहुंच जाता है.” इसलिए अब एस आदर्श ने मैच देखनें का अपना प्लान बदल लिया है. वो हाई प्राइस के चलते मैच देखनें नहीं जाएंगे.
आईसीसी टिकटों के प्राइस में कम करे
कई लोगों का मानना है कि यदि आईसीसी क्रिकेट को दुनियाभर और अमेरिका में पॉपुलर करना चाहता है तो सबसे पहले टिकटों की प्राइस बेहद कम करनी चाहिए, जिससे क्रिकेट ना जाननें वाले भी क्रिकेट देखनें आए और क्रिकेट के बारे में अपनी समझ मजबूत करें. लेकिन आईसीसी के टिकट कम ना करने की वजह से सिर्फ क्रिकेट को पहले से जाननें वाले और हार्डकोर फैन ही मैच देखनें आएंगे और क्रिकेट नए फैंस को जोड़नें में असफल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर, किस टीम ने सबसे अधिक बार किया ये कारनामा ? जानें यहां