Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर, किस टीम ने सबसे अधिक बार किया ये कारनामा ? जानें यहां

T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर, किस टीम ने सबसे अधिक बार किया ये कारनामा ? जानें यहां

टी20 विश्व कप 2024 का 11वां मैच पाकिस्तान और यूएसए के बीच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया. मैच में यूएसए की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को सुपरओवर में हरा दिया. इस उलटफेर की किसी ने उम्मीद भी नही की होगी. तो आइए जानते हैं कि टी20 विश्व कप के इतिहास में […]

Advertisement
T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर, किस टीम ने सबसे अधिक बार किया ये कारनामा
  • June 7, 2024 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago
टी20 विश्व कप 2024 का 11वां मैच पाकिस्तान और यूएसए के बीच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया. मैच में यूएसए की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को सुपरओवर में हरा दिया. इस उलटफेर की किसी ने उम्मीद भी नही की होगी. तो आइए जानते हैं कि टी20 विश्व कप के इतिहास में कौन-कौन से उलटफेर हुए हैं जिसने सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया.

टी20 वर्ल्डकप: जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

टी20 विश्व कप में सबसे पहला और बड़ा उलटफेर 2007 के वर्ल्ड कप में देखने को मिला था. जब जिम्बाब्वे की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 138 रनों के स्कोर पर रोक दिया था. और फिर बल्लेबाजी करने आई जिम्बाब्वे ने 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच को जीत लिया.

टी20 वर्ल्डकप: नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड की हार

2009 आईसीसी टी20 विश्व कप में डच टीम ने उस वक्त सभी को हैरान कर दिया जब उन्होंने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हरा दिया था. दरअसल इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए थे. 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई नीदरलैंड ने मैच की अंतिम गेंद पर जीत लिया था.

टी20 वर्ल्डकप: अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया

साल 2016 की टी20 विश्व कप चैम्पियन वेस्टइंडीज टीम को अफगानिस्तान ने 6 रनों से सुपर 10 चरण में हरा दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने 20 ओवर में 123 रन बनाए थे, जिसमें नजीबुल्लाह जादरान ने शानदार 48 रनों की पारी खेली थी. जवाब में वेस्टइंडीज टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 117 रन ही बना पाई थी और अफगानिस्तान ने इस मैच में 6 रनों से जीत दर्ज की थी.

टी20 वर्ल्डकप: नामीबिया ने श्रीलंका को हराया

नामीबिया ने 2022 के टी20 विश्व कप में श्रीलंका को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया था. जब पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने 20 ओवर में 163 रन बनाए थे. दूसरी पारी में श्रीलंकाई टीम 108 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई. और इस मैच में नामीबिया ने 55 रनों से जीत दर्ज की.

टी20 वर्ल्डकप: आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया

साल 2022 के टी20 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में आयरलैंड को जितानें में बारिश की बड़ी भूमिका रही थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 157 रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी के 15वें ओवर में बारिश आ गई थी. तब इंग्लैंड का स्कोर 105/5 था. इंग्लैंड टीम इस वक्त डीएलएस पार स्कोर से 5 रन पीछे थी. इस कारण से आयरलैंड टीम को इसका फायदा हुआ.और आयरलैंड को विजेता घोषित कर दिया गया.

टी20 वर्ल्डकप:  पाकिस्तान की हार

साल 2022 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के डू एंड डाई मैच में जिम्बाब्वे ने उसे हरा दिया था.  पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 130 रन के स्कोर पर दिया था और बल्लेबाजी में भी पाकिस्तान धीरे-धीरे जीत को अग्रसर हो रहा था. लेकिन जिम्बाब्वे के गेंदबाज सिकंदर रजा ने 3 विकेट लेकर मैच का रूख ही मौड़ दिया. आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने रन लेकर पाकिस्तान को हरा दिया.

टी20 वर्ल्डकप: यूएसए के हाथों पाकिस्तान की हार

2024 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और यूएसए की टीम  पहली बार आमने सामने थीं. पाकिस्तान से रैंकिंग में कई पायदान नीचे यूएसए की टीम ने उसे धूल चटा दी. यूएसए ने विश्व कप के अपने पहले मैच में कनाड़ा को हराया था, तो वहीं पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हारकर विश्व कप में खेलने आई है. यूएसए टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. कई लोगों का मानना है कि यूएसए की पाकिस्तान के खिलाफ जीत में सबसे बड़ा कारण है कि उसकी टीम में एशियाई खिलाड़ियों की अधिकता है.
Advertisement