एक ऐसा देश जो अभी 2019 में ही चल रहा है, यहां एक साल में होते हैं इतने महीने
पूरी दुनिया जहां 2024 में जी रही है वहीं एक देश ऐसा भी है जो 2017 में जीवन यापन कर रहा है. चलिए आज इस अनोखे देश के बारे में जानते हैं.
दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो अपने अनोखेपन और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. आज हम भी आपको एक ऐसे ही अनोखे देश के बारे में बताने जा रहे हैं.
हम इथिपोपिया की बात कर रहे हैं. ये एक ऐसा देश है जो बाकी देशों से 7 साल 3 महीने पीछे चल रहा है. इस देश में 12 नहीं 13 महीने होते हैं.
यहां के लोग अंतिम महीने को पैग्यूम कहते हैं, जिसमें 5 या 6 दिन होते हैं.
इथियोपिया में 3.2 मिलियन साल पुराना होमिनिड कंकाल भी लोगों को मिला था