Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल, बाला साहेब ठाकरे का किया जिक्र, NDA की बैठक में और क्या कुछ कहा

पीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल, बाला साहेब ठाकरे का किया जिक्र, NDA की बैठक में और क्या कुछ कहा

नई दिल्ली। NDA Meeting: भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की शुक्रवार (7 जून) यानी आज बैठक हो रही है। इस बैठक में एनडीए के सभी नव-निर्वाचित सांसद शामिल हुए हैं और बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने एनडीए के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का […]

Advertisement
पीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल, बाला साहेब ठाकरे का किया जिक्र, NDA की बैठक में और क्या कुछ कहा
  • June 7, 2024 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली। NDA Meeting: भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की शुक्रवार (7 जून) यानी आज बैठक हो रही है। इस बैठक में एनडीए के सभी नव-निर्वाचित सांसद शामिल हुए हैं और बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने एनडीए के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। इस बैठक को पीएम मोदी ने भी संबोधित किया।

क्या बोले पीएम मोदी?

नरेंद्र मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार में हम अगले 10 साल में गुड गवर्नेंस, विकास, क्वालिटी ऑफ लाइफ तथा सामान्य मानवीय जीवन में से सरकार की दखल को कम करने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम विकास, गुड गवर्नेंस, जनता-जनार्दन की भागीदारी का नया अध्याय लिखेंगे। पीएम ने कहा कि हम सब मिलकर विकसित भारत के सपने को साकार करके रखेंगे।

प्रकाश सिंह बादल, बाला साहेब ठाकरे का जिक्र

नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि एनडीए प्रथम राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध समूह है। उन्होंने कहा कि ये 30 साल की लंबी अवधि के बाद असेंबल हुआ है, लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि एनडीए देश की राजनीतिक व्यवस्था में एक जैविक गठबंधन है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी, प्रकाश सिंह बादल, बाला साहेब ठाकरे जैसे महान नेताओं ने जो बीज बोया था, उसे आज भारत की जनता के जरिए एनडीए ने विश्वास को सींचा है तथा उस बीज को फलदायी बना दिया।

यह भी पढ़ें-

Defamation Case में आज राहुल गांधी कोर्ट में होंगे पेश, जानें पूरा मामला

NDA Meeting: एनडीए सांसदों की दिल्ली में बैठक आज, लगेगा नेताओं का जमावड़ा

Advertisement