पति के मौत पर पत्नी ने मनाया जश्न, मेहमानों को बांटे तोहफे, आखिर क्यों किया ऐसा काम

नई दिल्ली: अमेरिका के एरिजोना की 40 वर्षीय केटी यंग का यह करना समाज के लिए एक नया संदेश भी है कि जीवन में दुख का सामना करना बहोत मुश्किल हो सकता है, लेकिन इसे एक नई नज़रिए से देखना और ज़िन्दगी जीना संभव है. उन्होंने दिखाया कि किसी की मौत के बाद भी उसकी […]

Advertisement
पति के मौत पर पत्नी ने मनाया जश्न, मेहमानों को बांटे तोहफे, आखिर क्यों किया ऐसा काम

Arpit Shukla

  • June 7, 2024 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: अमेरिका के एरिजोना की 40 वर्षीय केटी यंग का यह करना समाज के लिए एक नया संदेश भी है कि जीवन में दुख का सामना करना बहोत मुश्किल हो सकता है, लेकिन इसे एक नई नज़रिए से देखना और ज़िन्दगी जीना संभव है. उन्होंने दिखाया कि किसी की मौत के बाद भी उसकी खूबसूरत यादों को खुशी के साथ पूरी लाइफ जिया जा सकता है.

जब भी कोई अपना इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ जाता है, तो इस गम को भूलना बहुत मुश्किल होता है. इस गम को भुलाने में इंसान को महीनों और सालों लग जाते हैं. लेकिन क्या कोई पति की मौत पर मातम मनाने की जगह जमकर पार्टी करने लगे तो आप क्या सोचेंगे ? बीते दिनों अमेरिका के एरिजोना में कुछ ऐसा ही असंभव दृश्य देखने को मिला, जब एक महिला ने पति की मौत के बाद न केवल जोरदार पार्टी की, बल्कि पार्टी में शामिल हुए 500 मेहमानों को गिफ़्ट भी बांटे. यही नहीं, और महिला ने मेहमानों के बच्चों के लिए कई तरह के झूले भी लगवाए थे, ताकि वो भी जमकर मस्ती कर सकें. देखकर ऐसा लग रहा था कि अंतिम बिदाई से ज्यादा जश्न का माहौल है.

पति की मौत पर दी जमकर पार्टी

बता दें कि 40 साल की केटी यंग नाम की महिला के पति ब्रैंडन की ब्रेन मौत स्ट्रोक की वजह से हो गई थी. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार केटी के तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र 12, 10 और 8 साल है. केटी ने कहा कि, ‘मैं नहीं चाहती थीं कि पिता की मृत्यु की वजह से बच्चे सदमे में चले जाएं बल्कि वे अपने पिता के साथ गुजरे अच्छे वक्त को याद करें. ऐसे में उन्होंने चर्च में रोने-धोने के भाषण और दुख भरे माहौल के बजाय एक ऐसी पार्टी आयोजित की, जिसमें अपने पति के साथ बिताये खुशी के पलों को याद कर सके’.

500 लोगों को बुलाया घर फिर मनाया जश्न

केटी ने सोशल मीडिया पर 500 मेहमानों वाली इस पार्टी का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें बच्चों के लिए बाउंसी कैसल और पति के पसंदीदा चिप्स और डिप्स वगैरह भी शामिल थे. इस दौरान मेहमानों को एल्बम दिखाए गए और उन्हें तोहफे के रूप में गुडी बैग में यादगार खूबसूरत चीजें भी दी गईं. इसके अलावा पूरी पार्टी में केटी के पति के पसंद का म्यूजिक बजता रहा.

केटी ने बताया कि उन्होंने अपने घर में ही पार्टी रखी थी, क्योंकि उनके पति को यह जगह सबसे प्रिय थी. वहीं, पार्टी में अपने बच्चों को हंसता-मुस्कुराता देखकर उनका कहना है कि इससे उनके पति की आत्मा को शांति मिली होगी.

Also read….

Air India और विस्तारा के विलय का रास्ता साफ, एनसीएलटी से मिली मंजूरी

Advertisement