Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, कहा-नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, कहा-नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर पत्रकारों से बातचीत में आज यानी 6 जून को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि साल 2025 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा, इसमें दिक्कत कहां है. बिहार चुनाव प्रबंधन समिति […]

Advertisement
Samrat Choudhary
  • June 6, 2024 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर पत्रकारों से बातचीत में आज यानी 6 जून को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि साल 2025 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा, इसमें दिक्कत कहां है. बिहार चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि हमें बिहार की जनता ने 75% नंबर दिया है जो लोग दावे कर रहे थे कि पहले 6 चरण के चुनाव में 28 सीट जीत रहे उनको बिहार की जनता ने जवाब दिया है. इस चुनाव में हमने बेहतर प्रदर्शन किया है, जहां चूक हुई वो चिंता का विषय है.

दरअसल गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में चुनाव परिणाम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में पार्टी के प्रदर्शन पर समीक्षा की गई. इसके बाद मीडिया से सम्राट चौधरी ने बात की. उन्होंने कहा कि हम कई सीट हार गए जिस पर समीक्षा होगी और इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि आखिर इतने सीटों पर हार क्यों हुई.

1996 से नीतीश के नेतृत्व में काम कर रही बीजेपी

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, लेकिन ऐसा क्यों नहीं हुआ इसकी समीक्षा हो रही है. पत्रकारों ने सम्राट चौधरी से सवाल किया कि जदयू का कहना है कि साल 2025 के बिहार विधानसभा में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा, इसमें दिक्कत क्या है? साल 1996 से नीतीश के नेतृत्व में बीजेपी काम कर रही है.

यह भी पढ़ें-

बिहार के गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, UP-Bihar STF ने साथ मिलकर दिया ऑपरेशन को अंजाम

नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया

Advertisement