इस कट्टरपंथी महिला को राष्ट्रपति बनाएगा ईरान!
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद उनका उत्तराधिकारी चुना जाना है।
नया राष्ट्रपति चुनने के लिए ईरान में 28 जून को मतदान होने हैं। इसके लिए 40 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
इन उम्मीदवारों में जोहरेह इलाहियन नाम की एक महिला का नाम भी शामिल है।
इलाहियन पेशे से डॉक्टर हैं और 2 बार सांसद रह चुकी हैं।
कट्टर विचारों के लिए जाने जानी वाली इलाहियन हिजाब और हथियारों की शौक़ीन हैं।
प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को मौत की सजा देने का समर्थन करती है।
इलाहियन पर कनाडा सरकार ने मार्च 2024 में प्रतिबन्ध भी लगा दिया था।
इलाहियन अगर चुनाव जीतती हैं तो वह ईरान की पहली महिला राष्ट्रपति बनेंगी।