Advertisement

IND vs IRE T20 WC: भारतीय टीम का गेंद-बल्ले से प्रदर्शन शानदार, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

भारत और आयरलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2024 का मुकाबला बुधवार, 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर विश्व कप में पहली जीत दर्ज की. कैसा रहा मैच का हाल ? टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम अपना […]

Advertisement
IND vs IRE T20 WC: भारतीय टीम का गेंद-बल्ले से प्रदर्शन शानदार, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया
  • June 5, 2024 11:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2024 का मुकाबला बुधवार, 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर विश्व कप में पहली जीत दर्ज की.

कैसा रहा मैच का हाल ?

टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलनें उतरी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करनें उतरी आयरलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामनें पूरी तरह नीस्त ओ नाबूत हो गए. और पूरी आयरलैंड टीम 16 ओवर में 96 रन पर ही सिमट गई. आइरिश बल्लेबाज गैरेथ डेलानी एकमात्र ऐसा बल्लेबाज रहे जिन्होंने 20 रनों के आकड़े को पार किया है, जिन्होंने कुल 26 रन बनाए.
भारत के सभी गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की. भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट हार्दिक पांड्या ने चटकाए. जिन्होंने चार ओवर में 1 ओवर मेडन डाला, और तीन विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने मात्र 27 रन ही दिए. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट और सिराज-अक्षर ने एक-एक विकेट अपनें नाम किया.

कप्तान रोहित शर्मा ने खेली ‘कप्तानी’ पारी

आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाए थे. 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम बिना किसी मशक्कत के 12.2 ओवर में टार्गेट को चेज कर लिया. रोहित शर्मा ने मैच में शानदार अर्धशतक लगाया और 37 गेंदों में 52 रन बनाकर रिटायर्ट हर्ट हो गए. हालांकि ओपनिंग करने आए विराट कोहली ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए और वे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित के बाद ऋषभ पंत ने अच्छी पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. ऋषभ ने 20 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली. ये पारी इसलिए औऱ भी अहम हो जाती जब पिच पर ज्यादा उछाल होता है क्योंकि तब गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आती है. रोहित औऱ ऋषभ ने बड़ी सूझबूझ से बल्लेबाजी की, जिसका बाकी के विश्व कप मैचों में भारतीय टीम को फायदा होगा.
Advertisement