फलों का राजा आम है तो फिर फलों की रानी कौन?
गरमी आते ही लोग आम का बेसब्री से इंतज़ार करते है, भारत के लोग आम को काफी पसंद भी करते है इसलिए आम फलों का राजा है
यह सवाल सुनकर आप सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर फलों की रानी कौन है
मैंगोस्टीन को फलों की रानी कहते हैं इसे देवताओं का खाना भी कहा जाता है
इस फल का टेस्ट खट्टा-मीठा है और लोग इसे खूब पसंद करते है
यह फल सबसे ज्यादा साउथ ईस्ट एशिया में मिलता है
यह थाइलैंड का राष्ट्रीय फल है थाइलैंड के अलाव
ा यह सबसे ज्यादा मलेशियाऔर सिंगापुर में पाया जाता है