Advertisement

NDA या INDIA कौन बनाएगा सरकार? नीतीश-नायडू बने किंगमेकर

नई दिल्ली। Who will form the government NDA or INDIA: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं। अब सरकार कौन बनाएगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है। इसकी वजह है बीजेपी का अपने दम पर बहुमत से दूर रहना तथा इंडिया गठबंधन का 200 से अधिक सीटें जीतना। अब सवाल ये उठता है कि क्या […]

Advertisement
NDA या INDIA कौन बनाएगा सरकार? नीतीश-नायडू बने किंगमेकर
  • June 5, 2024 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। Who will form the government NDA or INDIA: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं। अब सरकार कौन बनाएगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है। इसकी वजह है बीजेपी का अपने दम पर बहुमत से दूर रहना तथा इंडिया गठबंधन का 200 से अधिक सीटें जीतना। अब सवाल ये उठता है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बना लेगी या इंडिया गठबंधन कुछ बड़ा खेला करेगा, इसको लेकर जारी सस्पेंस पर आज का दिन महत्वपूर्ण है।

दोनों गठबंधन की आज बैठक

सरकार गठन को लेकर अभी पिक्चर बाकी है। नई सरकार को लेकर अब सबकी नजर बिहार के सीएम नीतीश कुमार तथा टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पर टिक गई हैं। अभी तक तो यह दोनों एनडीए गठबंधन के हिस्सा हैं। लेकिन सियासत में कब कौन किस ओर पाला बदल ले, ये कहा नहीं जा सकता। यही कारण है कि आज एनडीए तथा इंडिया अलायंस ने अपनी अलग-अलग मीटिंग बुलाई है। दोनों तरफ के नेता और सांसद दिल्ली में रहेंगे और ताबड़तोड़ बैठकों से आगे की रणनीति तय की जाएगी। इसलिए आज का दिन राजनीतिक लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है।

चुनाव परिणाम

बीजेपी इस बार बहुमत से चूक गई है हालांकि एनडीए 272 के आंकड़ा को पार करने में सफल रहा। इस बार के चुनाव में NDA को 292, INDIA गठबंधन को 234 सीटें मिली है।

यह भी पढ़ें-

दलबदलू नेताओं से BJP को हुआ नुकसान! जानें यूपी में हार के बड़े कारण

Advertisement