तीसरे चरण के मतदान में ही देश की सबसे अमीर लोकसभा प्रत्याशी की किस्मत लिखी जा चुकी है. इनका नाम पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो है.
पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. उनकी कुल संपत्ति 1361 करोड़ रुपए है
पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो बीजेपी के टिकट से चुनाव के मैदान में उतरी हैं. पार्टी ने उन्हें साउथ गोवा से चुनाव में उतारा है.
पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो ने अपने 119 पेज के एफिडेविट में अपनी 255.44 करोड़ रुपए और अपने पति श्रीनिवास डेम्पो की 998.83 करोड़ रुपए की संपत्ति की जानकारी दी है.
पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो की संपत्ति में लंदन और दुबई में लग्जरी घर शामिल है. इसके अलावा लग्जरी कार, ज्वैलरी और अन्य इंवेस्टमेंट भी उनकी संपत्ति का हिस्सा है.
पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो की नेटवर्थ का ज्यादातर हिस्सा 81 कंपनियों में उनकी शेयरहोल्डिंग का है. जबकि उन्होंने देश के टॉप ब्रांड और बैंक के बॉन्ड्स भी खरीदे हैं.