Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भीषण गर्मी, AC की ठंडक और सुकून भरी नींद… लखनऊ के इस चोर को आराम भारी पड़ गया

भीषण गर्मी, AC की ठंडक और सुकून भरी नींद… लखनऊ के इस चोर को आराम भारी पड़ गया

By- अहसन रिज़वी लखनऊ: छांव अक्सर कम कर देती हैं रफ्तार चलने की, धूप की फितरत हैं पैरों को थमने नही देती. अज्ञात शायर का यह शेर लखनऊ में हुई एक अनोखी चोरी की घटना पर एकदम सटीक बैठता हैं. जहां गर्मी की इस तपिश के दौरान दिन में भी मेहनत-मजदूरी कर लोग अपना गुजारा […]

Advertisement
भीषण गर्मी, AC की ठंडक और सुकून भरी नींद… लखनऊ के इस चोर को आराम भारी पड़ गया
  • June 3, 2024 8:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

By- अहसन रिज़वी

लखनऊ: छांव अक्सर कम कर देती हैं रफ्तार चलने की, धूप की फितरत हैं पैरों को थमने नही देती. अज्ञात शायर का यह शेर लखनऊ में हुई एक अनोखी चोरी की घटना पर एकदम सटीक बैठता हैं. जहां गर्मी की इस तपिश के दौरान दिन में भी मेहनत-मजदूरी कर लोग अपना गुजारा कर रहे हैं. वहीं चोर भी इस भीषण गर्मी में पस्त हो गए हैं. दरअसल, शनिवार को लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक अनूठी चोरी की घटना घटित हुई हैं. इंदिरानगर के सेक्टर-20 में एक चोर अपने खोटे इरादों को लेकर एक घर में चोरी करने घुसा.

चोर ने उस घर में घुसकर पुराने गीजर, कुछ पुरानी बैटरी, कुछ टोटियां आदि पर अपना हाथ साफ कर लिया था. हालांकि इतने से उसका दिल नही भरा. चोर जब कुछ अन्य चीजों को टटोलने घर के दूसरे कमरे में ताला तोड़ कर घुसा, तो उस कमरे में एसी और पंखे के नीचे आराम करने लगा.

शर्ट उतारकर सोता दिखा युवक

आराम करते-करते कब चोर की आंख लग गई उसे इसका अंदाजा ही नही हुआ. पुलिस के मुताबिक, कुछ देर बाद जब मकान मालिक डॉक्टर सुनील पांडे अपने घर पहुंचे तो उन्हें ताला टूटा हुआ मिला. जब उन्होंने कमरे के अंदर देखा तो वहां एक अज्ञात युवक अपनी शर्ट उतार कर सोता हुआ मिला. अपने ही घर में एक अज्ञात युवक को इस हालत में सोता देख सुनील दंग रह गए और उन्होंने आनन-फानन में 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश की तो मालूम हुआ घर में सोए युवक का नाम कपिल कश्यप है और वह एक पेशेवर चोर है.

उसके खिलाफ पहले से ही छह मुकदमे पंजीकृत हैं. फिलहाल पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लखनऊ में पड़ रहीं जबरदस्त गर्मी में एसी की ठंडी-ठंडी हवा में कुछ देर आराम करना चोर को भारी पड़ गया. एसी में आराम करने के चलते चोर अपने बुरे इरादों में नाकाम रहा. वहीं मकान मालिक सुनील पांडे को एसी बड़ा ही मुफीद साबित हुआ.

Advertisement