काशी में मोदी की जीत पर बड़े जश्न की तैयारी, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बनवाए 40 हजार किलो लड्‌डू

वाराणसी: 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में चली मैराथन चुनावी प्रक्रिया के बाद अब पूरे देश की नजरें 4 जून को है. कल यानी मंगलवार को आम चुनाव 2024 के नतीजे आएंगे. इस बीच चुनाव परिणाम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ता बड़े जश्न की तैयारी […]

Advertisement
काशी में मोदी की जीत पर बड़े जश्न की तैयारी, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बनवाए 40 हजार किलो लड्‌डू

Vaibhav Mishra

  • June 3, 2024 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

वाराणसी: 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में चली मैराथन चुनावी प्रक्रिया के बाद अब पूरे देश की नजरें 4 जून को है. कल यानी मंगलवार को आम चुनाव 2024 के नतीजे आएंगे. इस बीच चुनाव परिणाम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ता बड़े जश्न की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त पार्टी कार्यकर्ताओं ने 40 हजार किलो लड़्डू भी बनवा लिए हैं. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी के झंडे खरीद रहे हैं.

काशी में 30 राउंड में होगी काउंटिग

पीएम मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी में 30 राउंड में मतगणना होगी, इसमें सबसे पहले शहर दक्षिणी और सबसे अंत में कैंट विधानसभा क्षेत्र के नतीजे सामने आएंगे. काउंटिंग के लिए विधानसभा वार 15-15 टेबलों को लगाया गया है. इनमें 14 पर मतों की गिनती होगी और एक ARO टेबल रहेगी.

वाराणसी से 2 बार से सांसद हैं मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार से यूपी की वाराणसी सीट से सांसद हैं. पहली बार साल 2014 में उन्होंने काशी से लोकसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उनको कुल 5 लाख 81 हजार 22 वोट हासिल हुए थे. वहीं, उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को कुल 2 लाख 9 हजार 238 वोट मिले थे और वह दूसरे स्थान पर रहे थे. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 479,505 वोटों से मात दी थी.

यह भी पढ़ें-

iTV Network Exit Poll: एक बार फिर मोदी सरकार! एग्जिट पोल में NDA 370 पार

Advertisement