Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • OTT पर मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट हो रही है पोस्टपोन? सामने आया ये अपडेट

OTT पर मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट हो रही है पोस्टपोन? सामने आया ये अपडेट

नई दिल्ली: मिर्जापुर सीज़न 3 की रिलीज डेट एक बार फिर से आगे बढ़ गई है. पहले सीजन 3 सीरीज जून में रिलीज होने की बात सामने आ रही थी. लेकिन अब नए टीजर ने सारे फैंस को कंफ्यूज कर दिया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहोत सारी सीरीज ऐसी हैं जिन्हें काफी पसंद किया गया […]

Advertisement
OTT पर मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट हो रही है पोस्टपोन? सामने आया ये अपडेट
  • June 3, 2024 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: मिर्जापुर सीज़न 3 की रिलीज डेट एक बार फिर से आगे बढ़ गई है. पहले सीजन 3 सीरीज जून में रिलीज होने की बात सामने आ रही थी. लेकिन अब नए टीजर ने सारे फैंस को कंफ्यूज कर दिया है.

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहोत सारी सीरीज ऐसी हैं जिन्हें काफी पसंद किया गया और फैंस उनके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में सबसे पॉपुलर सीरीज पंचायत 3 रिलीज हुई थी जिसके बाद एक और मोस्ट अवेटेड सिरीज मिर्ज़ापुर 3 की रिलीज की भी चर्चा शुरू हो गई.

पहले, रिपोट्स् में बताया गया था कि मिर्जापुर सीज़न 3 जून 2024 में आएगा, लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो द्वारा जारी किए गए एक टीजर ने इसकी रिलीज को लेकर कंफ्यूजन बढ़ा दी है. जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि ‘मिर्जापुर सीज़न 3’ जून में रिलीज़ नहीं होगी और इसे एक बार फिर टाल दिया गया है.

टल गई मिर्ज़ापुर सीजन 3 का डेट

बता दें कि रविवार को, अमेजॉन प्राइम वीडियो ने एक्टर प्रमोद पाठक का एक टीज़र वीडियो जारी किया है. प्रमोद ‘मिर्ज़ापुर 3’ में जेपी यादव की भूमिका निभा रहे हैं. नए प्रमोशनल वीडियो में यादव आम खाते हुए नजर आते हैं और इसके बाद पीछे से आवाज आती है यादव जी डेट बताइये ना, भैया जी…डेट, इसके बाद यादव जी अपना गुस्से वाला रुख दिखाते हुए जवाब देते हैं 22 अगस्त, “लिख के ले लो.” इसके बाद फिर बैकग्राउंड से आवाज जाती है भैया जी ये कंफर्म है. ये सुनकर यादव जी घूरते हुए और फिर नाराज होकर कहते हैं, ” कंफर्म? अबे ये राजनिति की जबान है. विश्वास करो भाई, जाओ..” उन पर विश्वाश करना बहोत मुश्किल है….. हां 22 अगस्त 2025″.

सीजन 3 स्टार कास्ट और प्लॉट

मिर्ज़ापुर के सीज़न 3 में पंकज त्रिपाठी और अली फज़ल अहम भूमिका में हैं. सीरीज में राशिका दुग्गल और श्वेता त्रिपाठी भी मुख्य रोल में हैं. ये सीरीज उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में सेट की गई है, और ये एक कामयाबी बिजनेसमैन केआस-पास घूमती है. और वह माफिया का सदस्य भी है.इस कहानी में एक अलग मोड़ तब आता है जब दो आम आदमी माफिया के बेटे गुड्डु से जुड़ जाते हैं. ये सीरीज,दोस्ती ,वासना, सत्ता, झूठ, हत्या और कई थीम पर आधारित है.

also read…

सुशांत सिंह राजपूत के घर में शिफ्ट हुई अदा शर्मा, बोलीं- ‘ये जगह मुझे पॉजिटिव वाइब् देती है’

 

 

 

Advertisement