Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पटना में कर्मचारी-ग्राहकों को बाथरूम में बंदकर अपराधियों ने लूटे 14 लाख

पटना में कर्मचारी-ग्राहकों को बाथरूम में बंदकर अपराधियों ने लूटे 14 लाख

Utkarsh Finance Bank In Bihta Patna: राजधानी पटना स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से अपराधियों ने 14 लाख रुपये की लूट की है। सोमवार को दिनदहाड़े 6 की संख्या में हथियार से लैस अपराधी बैंक में घुस गए। बदमाशों ने बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने सिर्फ […]

Advertisement
पटना में कर्मचारी-ग्राहकों को बाथरूम में बंदकर अपराधियों ने लूटे 14 लाख
  • June 3, 2024 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Utkarsh Finance Bank In Bihta Patna: राजधानी पटना स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से अपराधियों ने 14 लाख रुपये की लूट की है। सोमवार को दिनदहाड़े 6 की संख्या में हथियार से लैस अपराधी बैंक में घुस गए। बदमाशों ने बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने सिर्फ 6 मिनट के अंदर में 14 लाख रुपए लूट लिए। सभी बदमाशों ने अपने चेहरे पर नकाब लगा रखा था।

जानें क्या बोले डीएसपी

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बिहटा डीएसपी पंकज कुमार मिश्र भी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं। पुलिस सीसीटीवी की मदद से अपराधियों को पहचान करने में जुटी हुई है। डीएसपी ने इस मामले में कहा है कि घटना की जांच की जा रही है।

बैंक में नहीं थे मैनेजर

घटना के बारे में बैंक के मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि करीब 7 बजे बैंक खुल गया था। वो बैंक के निजी काम से बाहर गए हुए थे। 11.45 के करीब उन्हें फ़ोन पर सूचना मिली कि बैंक में लूट हुई है। चेहरे पर गमछा और मास्क लगाए बदमाशों ने बैंक में घुसकर पहले गार्ड को बंधक बनाया और फिर सभी स्टाफ और ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया। चाबी ने उन्होंने 6 मिनट में बैंक की तिजौरी से 14 लाख रुपये लूट लिया और फरार हो गए।

Advertisement