Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सच होगी तेजस्वी की भविष्यवाणी! नीतीश के दिल्ली दौरे से बढ़ी हलचल

सच होगी तेजस्वी की भविष्यवाणी! नीतीश के दिल्ली दौरे से बढ़ी हलचल

नई दिल्ली। Nitish Kumar Delhi Visit: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। इसी बीच आज वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। नीतीश सुबह 11 बजे के करीब प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद रहे। उनके […]

Advertisement
सच होगी तेजस्वी की भविष्यवाणी! नीतीश के दिल्ली दौरे से बढ़ी हलचल
  • June 3, 2024 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। Nitish Kumar Delhi Visit: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। इसी बीच आज वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। नीतीश सुबह 11 बजे के करीब प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद रहे। उनके इस दौरे के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है।

क्या कहा था तेजस्वी ने?

सातवें चरण के मतदान से पहले तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारे चाचा जो हैं, पिछड़ों की राजनीति तथा अपनी पार्टी को बचाने के लिए 4 जून के बाद कोई भी बड़ा फैसला ले सकते हैं। इसके बाद अब उनके दिल्ली दौरे से कयासों का बाजार गर्म है।

अमित शाह से भी मिलेंगे

नीतीश कुमार आज शाम 4 बजे गृहमंत्री अमृत शाह से भी मिलेंगे। इसके आलावा वो एनडीए के कुछ वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान कल आने वाले चुनाव परिणाम पर भी चर्चा हो सकती है। बता दें कि नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली से पटना के लिए रवाना हुए थे। वो आज शाम पटना वापस आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

EXIT POLL: मोदी के फिर PM बनने की भविष्यवाणी से चीन खुश, जानें क्या बोला?

Advertisement