Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अचानक सड़क के बीच पहुंचा एनाकोंडा,रोकनी पड़ी गाड़ी, वीडियो देख उड़ जायेंगे होश

अचानक सड़क के बीच पहुंचा एनाकोंडा,रोकनी पड़ी गाड़ी, वीडियो देख उड़ जायेंगे होश

नई दिल्ली: आम तौर पर घने जंगल में मिलते है विशाल एनाकोंडा. आजकल सोशल मीडिया पर एक विशालकाय एनाकोंडा का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, दिखाए गए वीडियो में एनाकोंडा सड़क पार करने की कोशिश करता है. उसकी वजह से सड़क के बीच गाड़ियां भी रूक जाती हैं. उसके सड़क पार करने […]

Advertisement
अचानक सड़क के बीच पहुंचा एनाकोंडा,रोकनी पड़ी गाड़ी, वीडियो देख उड़ जायेंगे होश
  • June 3, 2024 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: आम तौर पर घने जंगल में मिलते है विशाल एनाकोंडा. आजकल सोशल मीडिया पर एक विशालकाय एनाकोंडा का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, दिखाए गए वीडियो में एनाकोंडा सड़क पार करने की कोशिश करता है. उसकी वजह से सड़क के बीच गाड़ियां भी रूक जाती हैं. उसके सड़क पार करने के बाद गाड़ियां आगे बढ़ती हैं. यह वीडियो ब्राजील का है.

कई बार सांप भी भूले-भटके सड़कों पर पहुंच जाते हैं और घरों में भी घुस जाते है,और फिर उन्हें समझ नहीं आता वो डर से सांप को मार देते हैं.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विशालकाय एनाकोंडा को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

30 किलो का था एनाकोंडा

सड़क पार कर रहा एनाकांडा लगभग 3 किलो वजन और 3 मीटर लंबाई का बताया गया है। कई बार ऐसे सांप खाने की तलाश में जंगल से शहरी इलाकों में आ जाते हैं। यहां वे कुत्ते, बिल्लियों का खाकर जीवित रहते हैं। ये वीडियो ब्राजील के पोर्टो वेल्हो शहर के पास का बताया जा रहा है.

read also…

Reel: सिलेंडर पर चढ़कर रील बना रही थी लड़की, गिरने पर हुआ बुरा हाल

 

Advertisement