Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुशांत सिंह राजपूत के घर में शिफ्ट हुई अदा शर्मा, बोलीं- ‘ये जगह मुझे पॉजिटिव वाइब्स देती है’

सुशांत सिंह राजपूत के घर में शिफ्ट हुई अदा शर्मा, बोलीं- ‘ये जगह मुझे पॉजिटिव वाइब्स देती है’

Ada Sharma: द केरला स्टोरी कि एक्ट्रेस अदा शर्मा नए घर में शिफ्ट हो गई हैं. अदा शर्मा ने सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई वाला फ्लैट किराए पर लिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चे में रहती हैं. कुछ महीनें पहले अदा सुशांत सिंह राजपूत […]

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत के घर में शिफ्ट हुई अदा शर्मा, बोलीं- ‘ये जगह मुझे पॉजिटिव वाइब्स देती है’
  • June 3, 2024 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Ada Sharma: द केरला स्टोरी कि एक्ट्रेस अदा शर्मा नए घर में शिफ्ट हो गई हैं. अदा शर्मा ने सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई वाला फ्लैट किराए पर लिया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चे में रहती हैं. कुछ महीनें पहले अदा सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई वाले फ्लैट में शिफ्ट होने वाली हैं.अदा ने बताया कि चार महीने पहले वो इस घर में शिफ्ट हो गई थीं.

बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू के मुताबिक अदा ने अपने फैसले के बारे बताया. कुछ लोगों ने अदा को बांद्रा की प्रॉपर्टी में जाने से रोकने की कोशिश की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि अब वो शिफ्ट हो गई हैं. और उन्होंने बताया कि ‘ये जगह मुझे पॉजिटिव वाइब्स देती है’.

प्रोजेक्ट में बिजी थीं एक्ट्रेस

अदा ने बताया कि-, ‘मैं चार महीने पहले फ़्लैट में शिफ्ट होने आई थी, लेकिन मैं ‘बस्तर’ और ‘द केरल स्टोरी’ की ओटीटी रिलीज और अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने में काफी व्यस्त थी.फिर मैंने मथुरा में हाथी सैंचुरी में कुछ वक्त बिताया. उसके बाद मुझे कुछ समय की छुट्टी मिली और मैं आखिरकार यहां शिफ्ट हो गई .’ अदा ने आगे कहा- ‘मैं अपनी पूरी ज़िंदगी पाली हिल में एक ही छोटे से घर में रही हूं और मेरी ज़िंदगी में ये पहली बार है जब मैं वहां से बाहर आई हूं. यह जगह मुझे पॉजिटिव वाइब्स देती है. केरल और मुंबई में हमारे घर चारों तरफ पेड़ों से घिरे हुए हैं और हर दिन पक्षियों और गिलहरियों को खाना खिलाते थे. इसलिए, मैं एक ऐसा घर में रहना चाहती थी.

एक्ट्रेस ने घर को किया ट्रांसफॉर्म

एक्ट्रेस अदा ने सुशांत शर्मा के घर को 5 सालों के लिए किराए पर लिया है. इस घर में रहने के साथ-साथ उन्होंने इसे पूरा ट्रांसफॉर्म भी कर दिया है. एक्ट्रेस ने पूरे व्हाइट अपार्टमेंट में पेंटिंग कराना शुरू कर दिया है. और साथ ही नीचे वाले फ्लोर को मंदिर बना दिया है. ऊपर वाले फ्लोर में एक डांस रूम,स्टूडियो म्यूजिक और छत को गार्डन सैंचुरी में बदल दिया है.

read also…..

Mahima Chaudhry: अक्सर इस दुनिया में गाने को एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने किया शेयर, लोगों कहा पुराने दिनों की याद दिला दी

 

Advertisement