इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, पोस्टल बैलेट की गिनती पहले करने की मांग की

नई दिल्ली: देश की सभी लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया. अब सबकी निगाहे 4 जून को आने वाले चुनाव परिणाम पर टिकी हुई हैं. इसी बीच इंडिया गठबंधन के नेताओं ने रविवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की. मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पोस्टल […]

Advertisement
इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, पोस्टल बैलेट की गिनती पहले करने की मांग की

Deonandan Mandal

  • June 2, 2024 8:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: देश की सभी लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया. अब सबकी निगाहे 4 जून को आने वाले चुनाव परिणाम पर टिकी हुई हैं. इसी बीच इंडिया गठबंधन के नेताओं ने रविवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की. मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पोस्टल बैलेट परिणाम में निर्णायक साबित होते हैं, ये प्रक्रिया चुनाव के परिणाम को पूरी तरह से बदल सकती है. नियम के अनुसार पोस्टल बैलेट की गिनती पहले की जाती है, जिसके कुछ समय बाद EVM की गिनती शुरु की जा सकती है.

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे कहा कि इसमें सबसे जरूरी ये है कि पोस्टल बैलेट का परिणाम EVM से पहले घोषित किया जाना अनिवार्य है, लेकिन चुनाव आयोग ने इस नियम को बदल दिया है, जो कानून के हिसाब से नहीं किया जा सकता.

 

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में हुआ कुछ ऐसा, जिसे देखने के बाद हो आप जाएंगे शर्मसार, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: शादी के तय होते ही आरोपी घर में तलवार लेकर घुसे, फिर जो हुआ, उसे पढ़कर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे….

Advertisement