Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत को याद कर हुईं भावुक, बोली आसमान में तारे रहने तक रहेंगे साथ-साथ

Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत को याद कर हुईं भावुक, बोली आसमान में तारे रहने तक रहेंगे साथ-साथ

मुंबई: सुशांत सिहं की गर्लफ्रेंड और उनकी को-स्टार रहींं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) एक्टर सुशांत सिहं को अक्सर याद किया करती हैं. जहां उनके दर्शकों ने उनको बिग बॉस के घर में भी देखा है. अंकिता लोखंडे पवित्र रिश्ता में सुशांत के साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाली शो के 15 साल पूरे होने […]

Advertisement
Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत को याद कर हुईं भावुक, बोली आसमान में तारे रहने तक रहेंगे साथ-साथ
  • June 2, 2024 6:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

मुंबई: सुशांत सिहं की गर्लफ्रेंड और उनकी को-स्टार रहींं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) एक्टर सुशांत सिहं को अक्सर याद किया करती हैं. जहां उनके दर्शकों ने उनको बिग बॉस के घर में भी देखा है. अंकिता लोखंडे पवित्र रिश्ता में सुशांत के साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाली शो के 15 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं. अर्चना और मानव के रोल को इन दोनों ने अदा किया था. शो के 15 साल होने पर अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक भावुक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा है, “यह केवल अर्चना के 15 साल नहीं हैं. बल्कि यह अर्चना और मानव के भी 15 साल हैं.इन कपल ने जिन्होंने प्यार, शादी, आपसी समझ और साथ को एक रूप दिया वे परिपूर्ण हैं. यह वही कपल हैं जिन्हें हम “लक्ष्य” कहते हैं. विवाह का क्या मतलब होता यह उन्हीं ने सिखाया.

अंकिता ने लिखा भावुक पोस्ट

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपने पोस्ट में आगे लिखते हुए बताया कि, “मुझे यकीन है कि अर्चना और मानव जितना असल, प्यारा और कोई ऑन-स्क्रीन कपल नहीं है और इसका ज्यादातर क्रेडिट हमारे दर्शकों को जाता है जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया. अंकिता ने कहा कि मानव ने अर्चना को पूरा किया है. और जब भी अर्चना का जिक्र होगा, उन्हें याद किया जाएगा, क्योंकि उनका पवित्र रिश्ता उतना ही पवित्र था जितना कि आप सभी के साथ मेरा पवित्र रिश्ता! उनके मार्गदर्शन के बिना मैं वह नहीं होती जो आज मैं हूं. अंकिता ने कहा कि मानव के बिना अर्चना का कोई आस्तित्व नहीं होता. इस शो का जश्न जितना मेरा है है उतना ही यह उनका भी है. अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुेए कहा कि आपने जो हासिल किया है और जो एक्टिंग टैलेंट दिखाया है उस पर हमें गर्व है. जिसको हम याद रखेंगे जब तक आसमान में सितारे रहेंगे, हम एक दूसरे के सहारे रहेंगे. हमारे बीच नजदीकियां हो दूरियां बस प्यार ही रहेगा दरमियां…पवित्र रिश्ता तब से अब तक और हमेशा के लिए. हम आपको याद करते हैं #सुशांत”.

रिश्ते से हुए अलग

अंकिता की इस पोस्ट पर कई एक्टर्स ने सुशांत के लिए अपने प्यार को जाहिर किया है.जिसमें एकता कपूर भी शामिल हैं. एकता ने ही सुशांत सिंह राजपूत को इंडस्ट्री में अपना पहला ब्रेक दिया. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और सुशांत सिंह राजपूत एक रिश्ते में भी थे लेकिन सुशांत के बॉलीवुड स्टार दोनों इस रिश्ते से दूर हो गए थे. एक्ट्रेस अंकिता को ऐसा लगता है कि इंडस्ट्री को लोग ही सुशांत सिंह के साथ रिश्ता खत्म करने के लिए उकसाया था.

ये भी पढ़ें- Shushat Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल को देखकर लोग हुए हैरान, फैंस ने कहा इसे कहते हैं कुदरत का करिश्मा

Advertisement