Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘पंचायत 3’ में विधायक की बेटी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस कौन है? बड़ी वेब सीरीज में भी मार ली एंट्री

‘पंचायत 3’ में विधायक की बेटी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस कौन है? बड़ी वेब सीरीज में भी मार ली एंट्री

नई दिल्ली: ‘पंचायत 3’ का नया सीजन आ गया है.जिनमें विधायक जी की बेटी के रोल को भी शामिल किया गया है. उनकी बेटी के किरदार में दिखीं एक्ट्रेस की स्क्रीन टाइमिंग इस सीजन में कम है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि अगले सीजन में उनका रोल बड़ा हो सकता है. ऑडियंस को लंबे समय […]

Advertisement
  • May 31, 2024 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: ‘पंचायत 3’ का नया सीजन आ गया है.जिनमें विधायक जी की बेटी के रोल को भी शामिल किया गया है. उनकी बेटी के किरदार में दिखीं एक्ट्रेस की स्क्रीन टाइमिंग इस सीजन में कम है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि अगले सीजन में उनका रोल बड़ा हो सकता है.

ऑडियंस को लंबे समय से ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन का इंतजार था. 28 मई 2024 को ये इंतजार पूरा हुआ. इस सीरीज में सचिव, प्रधान जी, विकास, बनराकस समेत पुराने सारे किरदार नज़र आ रहें हैं, लेकिन उसके साथ ही कुछ नए किरदारों की एंट्री कराई गई है. एक कैरेक्टर विधायक (पंकज झा ) की बेटी का भी शामिल है. इस सीरीज में विधायक जी की बेटी का नाम चित्रा होता है.

‘स्कैम 2003’ में भी नज़र आईं

‘स्कैम 2003’ – द तेलगी स्टोरी में किरणदीप के कैरेक्टर का नाम प्रवीण होता है. ‘पंचायत 3’ से पहले भी किरणदीप कौर TVF के साथ काम कर चुकी हैं. और वो ‘सपने Vs एवरीवन’ का भी हिस्सा थीं.सोशल मीडिया की बात करें तो इंस्टाग्राम पर भी फैंस फॉलोअर्स काफी कम है. लेकिन ‘पंचायत 3’ की रिलीज के बाद उनके फॉलोअर्स में लगातार बढ़ोतरी हो रहा है.पंचायत 3 के बाद से हर तरफ किरणदीप कौर के नाम की चर्चा हो रही है

चौथे सीजन में बड़ा हो सकता है रोल

‘पंचायत 3’ की लास्ट में एक बड़ा सवाल छोड़ गया है, जिससे ये पता चलता है कि मेकर्स इसका चौथा सीजन भी लेकर आएंगे. इस सीजन में कॉमेडी के साथ मारधाड़ और रंगबाजी भी दिखी है.और अब इस सीजन में किरणदीप कौर को फुलेरा Vs विधायक की लड़ाई में आगे विधायक की बेटी का भी कोई रोल हो सकता है और किरणदीप कौर की चौथे सीजन में स्क्रीन टाइमिंग बढ़ सकती है.

read more………

‘द नाइट मैनेजर’ में शोभिता धुलिपाला की जगह होती ये एक्ट्रेस https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/entertainment/this-actress-would-have-replaced-shobhita-dhulipala-in-the-night-manager/

Advertisement