Advertisement
  • होम
  • खेल
  • T20 World Cup 2024: क्या टीम इंडिया को मिला है सबसे आसान ग्रुप? जानें कितनी मुश्किल रहने वाली है भारत की राह

T20 World Cup 2024: क्या टीम इंडिया को मिला है सबसे आसान ग्रुप? जानें कितनी मुश्किल रहने वाली है भारत की राह

नई दिल्ली: 2007 में टी20 विश्व कप का आगाज हुआ था, जो भारत के नाम रहा था। आज तक टी20 क्रिकेट के इतिहास में 8 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट हुए हैं जिसमें 6 अलग-अलग देशों ने ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की है। अब पूरी दुनिया की नजरें 2024 टी20 विश्व कप पर हैं जिसकी मेजबानी […]

Advertisement
  • May 31, 2024 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: 2007 में टी20 विश्व कप का आगाज हुआ था, जो भारत के नाम रहा था। आज तक टी20 क्रिकेट के इतिहास में 8 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट हुए हैं जिसमें 6 अलग-अलग देशों ने ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की है। अब पूरी दुनिया की नजरें 2024 टी20 विश्व कप पर हैं जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और यूएसए कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में 20 टीमें शामिल हैं, जिन्हें पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में रखा गया है। भारत की बात करें तो उसे ग्रुप ए में जगह मिली है, जिसमें टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान भी शामिल है। क्रिकेट फैंस यह जरूर जानने के लिए उत्सुक होंगे कि आखिर भारत का ग्रुप कितना आसान या कितना मुश्किल रहना वाला है।

कैसा रहना वाला है भारत का ग्रुप?

ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएसए, कनाडा और आयरलैंड की टीमों को जगह मिली है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वर्ल्ड कप का ग्रुप ए सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहेगा। क्योंकि इसमें ना केवल होस्ट टीम अमेरिका भी है बल्कि भारत और पाकिस्तान के रूप में 2 प्रतिद्वंदी टीमें भी शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान के अलावा ग्रुप में शामिल तीनों टीम दिखने में तो बेहद कमजोर नजर आती हैं, लेकिन आयरलैंड की टीम को उलटफेर करने के लिए जाना जाता है। वो आयरलैंड ही है, जिसने हाल ही में 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज के दौरान श्रीलंका को 5 विकेट से हराया था। फिलहाल इतना ही कह सकते हैं कि ग्रुप ए एकतरफा नहीं होने वाला है क्योंकि भारत, पाकिस्तान और आयरलैंड में से किन्हीं 2 टीमों के सुपर-8 स्टेज में जाने की संभावनाएं जरूर है।

कब-कब होने हैं भारत के मुकाबले?

भारत का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से हैं। इसके चार दिन बाद 9 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है। मेजबान अमेरिका के साथ भारतीय टीम का मुकाबला 12 जून को है और ग्रुप स्टेज में भारत का आखिरी मुकाबला 15 जून को कनाडा से होना है।

यह भी पढ़े-

T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क में टीम इंडिया को नहीं मिल रही सुविधाएं, रोहित-द्रविड़ ने जताई अपनी नाराजगी


Advertisement