जानें इस बार अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में क्या होंगे ड्रेस कोड
मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट से शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
काफी चर्चाओं में रहने के बाद अब ये कपल फिर अपना प्री वेडिंग फंक्शन सेलिब्रेट कर रहा है. जो 29 मार्च से 1 जून तक चलने वाला है.
अनंत-राधिका के दूसरे प्री वेडिंग फंक्श में पहले दिन का थीम एन इवनिंग इन एवरलैंड (An Evening In Everland) रखा गया है.
इस दौरान सभी मेहमानों का ड्रेस कोड ‘एलिगेंट कॉकटेल’ होगा. जिसमें महिलाएं नी-लेंथ और टी लेंथ ड्रेस, स्कर्ट्स और ब्लाउज का फैशन कैरी कर सकती हैं.
वहीं दूसरे दिन का थीम ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड (A Walk on the Wildside) रखा गया है, जिसका ड्रेस कोड ‘जंगल फीवर’ जैसा होगा.
ये जामनगर में मुकेश अंबानी के पशु बचाव केंद्र के बाहर आयोजित किया जाएगा. इस फंक्शन के लिए सभी गेस्ट को आरामदायक जूते और कपड़े पहनने की सलाह दी गई है.
इस कपल के प्री वेडिंग में तीसरे दिन का थीम “मेला रूज’ है. इस दिन का ड्रेस कोड “डेजलिंग देसी रोमांस” है.
इस दौरान सभी मेहमानों को दक्षिण एशिया की पारंपरिक ग्लैमरस ड्रेस पहनने का सुझाव दिया गया है.
इसके अलावा तीसरे और आखिरी दिन में ही दो कार्यक्रम होंगे. पहला- ‘टस्कर ट्रेल्स’, जिसमें मेहमानों को ड्रेसिंग के लिए ‘कैजुअल चिक्स’ ड्रेस कोड दिया गया है.
इसके अलावा दूसरे कार्यक्रम में ड्रेस कोड रखा गया है ‘हस्ताक्षर’, इस दौरान मेहमानों को खूबसूरत भारतीय परिधान पहनने होंगे.