जानें किस  शहर में मौजूद है देश का सबसे मंहगा होटल

हमारे देश में लग्जरी और शानदार होटल्स मौजूद हैं. जहां लोग ठहरते हैं और वहां की शानदार सुविधाओं का आनंद लेते हैं.

कई होटल समुद्र के करीब होती हैं तो वहीं कई होटल्स पहाड़ों पर शानदार नजारों के बीच बनी होती हैं, इन होटल्स का इंटीरियर भी बहुत शानदार होता है.

कई होटल फाइव स्टार तो कई थ्री स्टार होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं देश की सबसे मंहगी होटल कौन सी है?

हमारे देश की हाईटेक सिटी मुंबई, बैंगलोर और दिल्ली जैसे शहरों में देश का सबसे मंहगा होटल नहीं है, बल्कि राजस्थान के राजधानी जयपुर में स्थित है.

जयपुर का राज पैलेस देश का सबसे महंगा होटल है, जिसका पुराना नाम द चोमू हवेली है. जो 1727 में बनाया गया था.

साल 1996 में इस महल को होटल का रूप दिया गया था. इस होटल में हेरिटेज और प्रीमियम रूम का एक रात का सबसे कम किराया लगभग 60 हजार रुपये है.

हिस्टोरिकल सुइट का किराया 77 हजार और प्रेस्टीज सुइट का एक किराया 1 लाख, पैलेस सुइट का किराया 5 लाख और प्रेसिडेंशियल सुइट का एक रात का किराया 14 लाख होता है.