• होम
  • Viral
  • Video: ट्रैफिक के बीच चलती बाइक पर खड़ा हो गया शख्स, लोग बोले अभी यमराज सो रहे; देखें वीडियो

Video: ट्रैफिक के बीच चलती बाइक पर खड़ा हो गया शख्स, लोग बोले अभी यमराज सो रहे; देखें वीडियो

नई दिल्ली। Bike Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने का भूत लोगों के सर पर ऐसा चढ़ा हुआ है कि बस कुछ भी करके वायरल होना है। इसके लिए लोग खुद की और दूसरों की जान खतरे में डालनेसे भी नहीं कतरा रहे हैं। इन रील माफियाओं के मन में तो पुलिस का […]

Bike stunt Viral Video
inkhbar News
  • May 30, 2024 9:07 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। Bike Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने का भूत लोगों के सर पर ऐसा चढ़ा हुआ है कि बस कुछ भी करके वायरल होना है। इसके लिए लोग खुद की और दूसरों की जान खतरे में डालनेसे भी नहीं कतरा रहे हैं। इन रील माफियाओं के मन में तो पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं है, साथ ही अपनी जान जाने का डर भी इनको नहीं है। ऐसे में लोग कार तथा बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हैं।

स्टंट का वीडियो वायरल

ऐसे में वो अपनी जान को तो जोखिम में डालते ही हैं, साथ ही दूसरों की जान के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स चलती हुई बाइक की सीट पर अचानक से खड़ा हो जाता है। ऐसा शख्स ने केवल इसलिए किया क्योंकि उसको रील बनानी थी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर लोग शख्स पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

यमराज छुट्टी पर

वीडियो मेें देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक को तेज रफ्तार से चला रहा है, इसके बाद ये शख्स चलती बाइक पर दोनों हाथों को छोड़कर खड़ा हो जाता है और बाइक तेज रफ्तार से चल रही होती है। हद तो तब हो गई जब ये शख्स तेज रफ्तार बाइक पर खड़ा होकर हाथ छोड़ कर उसके आगे चल रही बस को ओवरटेक कर लेता है।

यह भी पढ़ें-

Weather update: दिल्ली में भीषण गर्मी से बेहाल लोग, बीते दिन 1945 के बाद सबसे अधिक रहा तापमान