जानें क्या है सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा All Eyes On Rafah
सोशल मीडिया पर इन दिनों All Eyes On Rafah नाम से जुड़ा पोस्ट ट्रेंडिंग में है।
आइये जानते हैं कि आखिर यह है क्या?
इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है।
इस हमले में 45 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई।
इस हमले की निंदा करने के लिए सोशल मीडिया पर ‘All Eyes On Rafah’ ट्रेंड करने लगा।
जिसमें आम आदमी से लेकर चर्चित हस्तियां भी समर्थन में उतर गई।
All Eyes On Rafah नारा सबसे पहले WHO के डायरेक्टर रिक पीपरकोर्न ने दिया था।